advertisement
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम 4 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर सचिन पायलट ने कहा कि वह भारी बहुमत से जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है. मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है. मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा.
कांग्रेस सीईसी अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करता हूं.
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुकाम हासिल करेगी और संगठन को और मजबूती मिलेगी."
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि खड़गे 8 गुना वोटों से जीते हैं.
शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं कामना करता हूं कि खड़गे जी इस काम में सफल हों. एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत हुई है. उन्हें 7897 वोट मिले हैं. वहीं शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी में अपनी भूमिका के सवाल पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उनकी भूमिका तय करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर गुट की शिकायत पर राहुल गांधी ने कहा कि हम देश के एकमात्र राजनीतिक दल हैं जिसमें चुनाव होते हैं. जिसका अपना चुनाव आयोग है. मैंने मिस्त्री (कांग्रेस सीईसी अध्यक्ष) के साथ काम किया है. वह सीधी बात करते हैं. कुछ भी मुद्दे सामने आते हैं वह चुनाव आयोग के सामने रखे जाएंगे और उस पर चुनाव आयोग अपना निर्णय लेगा कि चुनावों में धांधली हुई या नहीं.
मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद शशि थरूर की टीम ने मधुसूदन मित्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में परेशान करने वाले तथ्य पाए गए हैं और राज्य में वोट रद्द करने की मांग की है.
शशि थरूर की टीम ने मधुसूदन मिस्त्री को लिखे पत्र में आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की दागी प्रक्रिया को चलने दिया जाता है तो हमें यह नहीं समझ आ रहा है कि इस चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे माना जा सकता है. इसलिए हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी वोटों को रद्द किया जाए.
मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. हमें गर्व है कि हमने इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया. हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में पार्टी की कमान संभाली. आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने कहा कि हम लगातार मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय लगातार संपर्क में हैं, उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों के बारे में सूचित किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत तय मानी जा रही है. हालांकि, अभी वोटों की गिनती जारी है. लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि क्यों मल्लिकार्जुन खड़गे सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं?
मल्लिकार्जुन खड़गे उन खाटी कांग्रेसियों में से एक हैं जो गांधी परिवार के सबसे विश्वासपात्र और करीबी हैं. वो कभी आलाकमान के खिलाफ नहीं गए. पार्टी के तमाम अंदरूनी मामलों में खड़गे की छाप दिखती है. जब भी गांधी परिवार ने विपरीत परिस्थितियों का सामना किया है, खड़गे उनके साथ खड़े दिखाई दिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक की जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्होंने सड़क से संसद तक का सफर तय किया है. गुलबर्ग के सरकारी कॉलेज में जिस वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे कानून की पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्हें छात्रसंघ का महासचिव चुना गया था. कॉलेज के दिनों में ही खड़गे ने मजदूरों के अधिकारों के लिए कई आंदोलन किए. 1972 में पहली बार गुरमितकाल विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. तब से लेकर 2019 तक वो लगातार चुनाव जीतते रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. AICC मुख्यालय में काउंटिंग जारी है. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के की रेस में शशि शरूर भी हैं. 66 साल के शशि थरूर ने साल 2009 में कांग्रेस का दामन थामा और तब से लगातार चुनाव जीत रहे हैं और तीसरी बार सांसद है. थरूर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद हैं. यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह जी-23 गुट का भी हिस्सा थे. थरूर के पास तीन दशकों तक यूएन में काम करने का भी अनुभव है.
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. पार्टी के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटों की गिनती जल्द ही शुरू होगी.
पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंच गए हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 साल की उम्र में 70 के दशक में कांग्रेस का दामन थामा था. उस समय उन्हें कर्नाटक के बड़े नेता देवराज उर्स का साथ मिला. देवराज ने खड़गे को पहली बार विधानसभा का टिकट दिलवाया. 1972 में खड़गे राज्य की गुरमितकल सीट से पहली बार विधायक चुने गए. खड़गे के लिए ये महज शुरूआत थी. 1972 के बाद खड़गे लगातार 9 बार इसी सीट से विधायक चुनकर आते गए.
पहली बार विधायक बनने पर ही खड़गे को तब के सीएम देवराज उर्स ने मंत्री बना दिया था. 1976 में खड़गे पहली बार प्राथमिक शिक्षा विभाग में राज्य मंत्री बनाए गए. इसके बाद खड़गे लगातार कर्नाटक सरकार के अलग-अलग विभागों का जिम्मा संभालते रहे.
2009 में कांग्रेस ने खड़गे को उनके घर गुलबर्ग से टिकट दिया. खड़गे लोकसभा पहुंचे और मनमोहन सिंह की यूपी-2 में मंत्री बने. 2014 लोकसभा चुनावों में जब कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट कर रह गई यहां तक कि ज्यादातर कैबिनेट मंत्रियों की जमानत तक जब्त हो गई. तब खड़गे, इस मोदी लहर में भी जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. और कांग्रेस ने उन्हें संसद के निचले सदन में पार्टी का नेता चुना था.
कर्नाटक से राज्यसभा सांसद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता
2009-19 तक लोकसभा सांसद
यूपीए के समय केंद्रीय मंत्री रहे
2014-19: लोकसभा में कांग्रेस नेता
कर्नाटक से लगातार 9 बार विधायक रहे
जवाहरलाल नेहरू - 1951-54
इंदिरा गांधी - 1959, 1966-67, 1978-84
राजीव गांधी - 1985-91
सोनिया गांधी - 1998-2017, 2019-2022
राहुल गांधी - 2017-2019
जेबी कृपलानी: 1947
पट्टाभि सीतारमैया: 1948-49
पुरुषोत्तम दास टंडन - 1950
संयुक्त राष्ट्र ढेबर - 1955-59
नीलम संजीव रेड्डी - 1960-63
के कामराज - 1964-67
एस निजलिंगप्पा - 1968-69
जगजीवन राम - 1970-71
शंकर दयाल शर्मा - 1972-74
देवकांत बरुआ - 1975-77
पीवी नरसिम्हा राव - 1992-96
सीताराम केसरी - 1996-98
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) के लिए आज काउंटिंग होगी और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है.
कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में ये छठा मौका है जब पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. आज इस चुनाव के नतीजे आएंगे. पार्टी प्रेसिडेंट की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजे आएंगे. सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला है. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
Congress President Election Results Live: कांग्रेस (Congress) को आज उसका नया अध्यक्ष (President) मिल गया है. 24 साल बाद पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भारी अंतर से हराया.
चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं शशि थरूर के खाते में 1072 वोट आए. चुनाव में 416 वोट रद्द भी हुए हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष
शशि थरूर की कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में करारी हार
24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला
चुनाव में खड़गे को 7897 वोट, थरूर को 1072 वोट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Oct 2022,07:59 AM IST