कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को उनके भाषणों और लेखन के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, Chevalier de la Legion d'Honneur (द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया जाएगा. नई दिल्ली में स्थित फ्रांस के राजदूत ने शशि थरूर को इस सम्मान के बारे में सूचित करते हुए लिखा है. यह पुरस्कार उन्हें फ्रांसीसी सरकार के किसी भी मंत्री की अगली भारत यात्रा के दौरान प्रदान किया जाएगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल कांग्रेस नेता थरूर ने फ्रेंच में भाषण देकर फ्रांसीसी अधिकारियों, वाणिज्य दूतावासों, एलायंस फ्रैंकेज को चौंका दिया था.
बता दें कि 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को उत्कृष्ट नागरिक या सैन्य आचरण के लिए दिया जाता है.
फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, Chevalier de la Legion d'Honneur के बारे में बात करते हुए थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि
"एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो फ्रांस के साथ हमारे संबंधों का जश्न मनाता है, भाषा से प्यार करता है और संस्कृति की प्रशंसा करता है, मैं इस तरह से पहचानेजाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन लोगों के लिए मेरा आभार और प्रशंसा जिन्होंने मुझे यह सम्मान देने के लायक समझा है.”
मालूम हो कि थरूर को 2010 में स्पेन की सरकार से भी इसी तरह का सम्मान मिला था, जब स्पेन के राजा ने उन्हें 'एनकोमिएन्डा डे ला रियल ऑर्डर एस्पानोला डी कार्लोस III' (‘Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III’) प्रदान किया था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं जो तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पूर्व में यूपीए सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)