advertisement
मेघालय विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बाकी है. ऐसे में कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगवलार से दो दिन के मेघालय दौरे पर हैं. यहां वह चुनावी रैलियों के जरिए मेघालय की जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगेंगे. राहुल गांधी का इस विधानसभा चुनाव में यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने 30 और 31 जनवरी को मेघालय का दौरा किया था.
बता दें, मेघालय की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 3 मार्च को नतीजों का ऐलान होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में पेग्गी मार्टिन से भी मुलाकात करेंगे. पेग्गी मार्टिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से भी मिल चुकी हैं. पेग्गी मार्टिन और राहुल गांधी दोनों ही इस मुलाकात को लेकर खासे उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक: राहुल गांधी की ‘चाय-पकौड़ा पार्टी’, किसे लगी मिर्ची?
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined