advertisement
पूरे देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्याज की कीमत इतनी ज्यादा हो चुकी है कि इसे सुनते ही लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. कई राज्यों में प्याज की कीमत 180 रुपये तक पहुंच चुकी है. इसके लिए विपक्षी दल सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. लोगों की रसोई से गायब हुए प्याज को लेकर अब संसद में प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में हाल ही में जेल से बाहर आए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी हिस्सा लिया.
संसद परिसर में कई कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कुछ भी नहीं कर रही. इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
प्याज की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पी चिदंबरम ने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल कहा कि वो प्याज नहीं खाती हैं. तो वो खाती क्या हैं? क्या वो एवोकाडो खाती है?”
तमिलनाडु में प्याज की कीमतें फिलहाल 180 रुपये के भी पार पहुंच चुकी हैं. यहां अच्छी क्वॉलिटी का प्याज लगभग 180 रुपये हो चुका है. यहां सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जहां लोग 5 किलो प्याज खरीदते थे वहीं अब सिर्फ 1 या दो किलो प्याज खरीद रहे हैं. हम फिलहाल अच्छी क्वॉलिटी के प्याज 180 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. वहीं बाकी तरह का प्याज 120 रुपये से लेकर 130 रुपये तक बिक रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined