मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान ने राहुल के बयान को बनाया हथियार,कांग्रेस ने किया पलटवार

पाकिस्तान ने राहुल के बयान को बनाया हथियार,कांग्रेस ने किया पलटवार

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नई चाल, भारतीय नेताओं के बयानों का इस्तेमाल

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नई चाल, भारतीय नेताओं के बयानों का इस्तेमाल
i
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नई चाल, भारतीय नेताओं के बयानों का इस्तेमाल
(फोटो:PTI)

advertisement

राहुल गांधी के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर अब हंगामा शुरू हो चुका है. पाकिस्तान ने राहुल के बयान को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है. पाक ने यूएन में एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें राहुल गांधी का भी जिक्र है. जिसके बाद भारत के अलावा पाकिस्तान में भी राहुल गांधी की चर्चा है. राहुल ने खुद ट्वीट कर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई वहीं कांग्रेस भी इस बयान को लेकर राहुल के बचाव में उतरी है. कांग्रेस ने इसे पाकिस्तान का झूठ बताया है.

कांग्रेस ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया और इसे पाकिस्तान की एक चाल बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,

‘हमारे संज्ञान में आया है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर यूएन में एक याचिका दायर की है, जिसमें जबरदस्ती राहुल गांधी का नाम डाला गया है. पाकिस्तान ने ऐसा अपने झूठ को छिपाने के लिए किया है. पाकिस्तान की तरफ से गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.’
रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

सुरजेवाला ने आगे कहा कि दुनिया में किसी को भी इस बात पर शक नहीं है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. पाकिस्तान के इस नाटक और चालाकी से ये सच बदल नहीं सकता है.

पाकिस्तान ने क्या किया दावा?

पाकिस्तान की तरफ से यूएन में दाखिल याचिका में कहा गया है कि कुछ भारतीय नेताओं ने भी माना है कि कश्मीर में हिंसा हुई है. पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद ये मामला सामने आया. इस ट्वीट में मजारी ने यूएन को भेजे गए लेटर की कॉपी पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने भी स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है और वहां लोग मर रहे हैं. कांग्रेस ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है. राहुल गांधी के अलावा पाकिस्तान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान को भी लेटर में शामिल किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी का पाकिस्तान पर वार

राहुल गांधी ने भी पाकिस्तान की तरफ से आ रही ऐसी खबरों से ठीक पहले एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, ‘मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं. लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. लेकिन हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि ये पाकिस्तान की तरफ से भड़काई गई और समर्थित है, जिसे दुनियाभर में आतंक को समर्थन करने के लिए जाना जाता है.’

राहुल गांधी के पाकिस्तान पर पलटवार से पाक की तरफ से रिएक्शन आया है. पाकिस्तान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी को कंन्फ्यूज बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

‘आपकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है. सच के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े रहिए. जो भारत में धर्म निरपेक्षता और उदारवादी सोच के प्रतीक थे. ये दाग दाग उजाला ये शब-गजीदा सहर, वो इंतिजार था जिसका ये वो सहर तो नहीं’
चौधरी फवाद हुसैन, पाकिस्तान मंत्री

बता दें कि कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे को बड़े देशों और यूएन के सामने उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. अमेरिका, रूस और फ्रांस जैसे सभी बड़े देशों ने इस मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है. वहीं यूएनएससी से भी पाकिस्तान को झटका मिल चुका है. जिसके बाद अब पाकिस्तान के मंत्री भारतीय नेताओं के बयानों का सहारा ले रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT