मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शिवराज सिंह का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. शिवराज सिंह चौहान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. ‘मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हू.
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड 19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें, मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरंटीन में चले जाएं.
शिवराज सिंह ने एक और ट्वीट में लिखा है-
मैं कोविड 19 की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वॉरंटीन करूंगा. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे.
शिवराज सिंह ने एक और ट्वीट में लिखा है कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है. मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं. मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा.
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आती जा रही हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 757 लोगों की मौत भी हुई है.
अब भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गई है. इनमें से 31,358 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 8,49,431 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल 4,56,071 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें- Covid-19: भारत में 24 घंटे के भीतर करीब 49,000 केस, 757 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)