advertisement
सोमवार को कांग्रेस CWC की बैठक हैं, इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा कहा जा रहा है कि बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं, हालांकि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया ने किसी के साथ बातचीत में ऐसा कोई इरादा नहीं जताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए ट्टीट किया है-
वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोनिया गांधी की वकालत करते हुए कहा है-
कमलनाथ ने एक और ट्वीट में लिखा है-
CWC की बैठक से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राउत ने उम्मीद जताई है कि आज की बैठक में कांग्रेस को पूर्ण कालिक अध्यक्ष मिल सकेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर 23 सीनियर नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी पर नाराजगी जताई थी. अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा है -
वहीं सचिन पायलट ने भी ट्टीट कर कहा-
सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में ये तय हो सकता है कि लगातार कमजोर हो रही पार्टी अब किस राह जाएगी. ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि ये सामान्य बैठक नहीं जिसमें करीब दो दर्जन नेता शामिल होते हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 40-50 नेता शामिल हो सकते हैं.
बैठक की अहमियत इससे भी समझी जा सकती है कि इस वर्चुअल बैठक की टेस्टिंग दो-तीन से की जा रही है. सामान्य से ज्यादा लोगों के शामिल होने से उम्मीद कम हो गई है कि खुलकर बात होगी. तो ये भी आशंका इसमें कुछ खास न निकले. बदलाव की मांग करने वाली चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में से गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक के बैठक में हिस्सा लेने की उम्मीद है, क्योंकि वो CWC के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यसमिति बैठक आज, खोलने होंगे राहुल गांधी को अपने पत्ते
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Aug 2020,11:43 AM IST