advertisement
Danish Ali Suspended from BSP: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. लोकसभा सांसद दानिश अली के साथ कुछ महीने पहले सदन में बीजेपी नेता, रमेश बिधूड़ी ने दुर्व्यवहार किया था, उन्हें अपशब्द कहे थे.
दानिश अली ने पार्टी के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और किसी भी तरह के पार्टी विरोधी काम करने से आरोपों से इनकार किया है.
बता दें कि दानिश अली ने लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के लिए न्याय की मांग करने के लिए शुक्रवार को संसद के बाहर एक-व्यक्ति विरोध प्रदर्शन भी किया था. दानिश अली को गले में एक तख्ती लटकाए हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, "पीड़ित को अपराधी मत बनाओ".
BSP की ओर से इस संबंध में जारी लेटर में लिखा गया है, "दानिश अली बी. एस. पी लोकसभा सांसद अमरोहा, यूपी को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज दिनांक 9. 12. 2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है."
एक दूसरे लेकर में पार्टी ने लिखा है, "आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारों एवं अनुशासन के खिलाफ जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य अदि न करें लेकिन इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम करते आ रहे हैं."
दानिश अली ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि "मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे BSP का टिकट दे कर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की. बहन जी ने मुझे BSP संसदीय दल का नेता भी बनाया. मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला. उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से BSP को मजबूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है. इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है.
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में अली पर कई इस्लामोफोबिक अपशब्द कहे थे.
क्विंट हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में, अली ने कहा कि बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद वह पूरी रात सो नहीं सके और रोने लगे.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए यूट्यूब वीडियो को खोले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined