मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP दानिश अली को BSP ने निकाला, पार्टी विरोधी काम के आरोपों से अमरोहा सांसद का इनकार

MP दानिश अली को BSP ने निकाला, पार्टी विरोधी काम के आरोपों से अमरोहा सांसद का इनकार

Danish Ali Suspended from BSP: MP दानिश अली को BSP ने निकाला, लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

आशुतोष कुमार सिंह
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>डेनिश अली</p></div>
i

डेनिश अली

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Danish Ali Suspended from BSP: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. लोकसभा सांसद दानिश अली के साथ कुछ महीने पहले सदन में बीजेपी नेता, रमेश बिधूड़ी ने दुर्व्यवहार किया था, उन्हें अपशब्द कहे थे.

दानिश अली ने पार्टी के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और किसी भी तरह के पार्टी विरोधी काम करने से आरोपों से इनकार किया है.

बता दें कि दानिश अली ने लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के लिए न्याय की मांग करने के लिए शुक्रवार को संसद के बाहर एक-व्यक्ति विरोध प्रदर्शन भी किया था. दानिश अली को गले में एक तख्ती लटकाए हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, "पीड़ित को अपराधी मत बनाओ".

पार्टी ने दानिश अली को निकालने हुए क्या कहा?

BSP की ओर से इस संबंध में जारी लेटर में लिखा गया है, "दानिश अली बी. एस. पी लोकसभा सांसद अमरोहा, यूपी को पार्टी विरोधी कृत्यों की वजह से आज दिनांक 9. 12. 2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है."

एक दूसरे लेकर में पार्टी ने लिखा है, "आपको अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारों एवं अनुशासन के खिलाफ जाकर कोई भी बयानबाजी व कृत्य अदि न करें लेकिन इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम करते आ रहे हैं."

"यहां आपको यह भी अवगत कराना उचित होगा कि सन 2018 तक आप जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे. कर्नाटक में सन 2018 के आम चुनाव में BSP और जनता पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस गठबंधन में आप देवगौड़ा जी की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय रहे थे. कर्नाटक के उस चुनाव के नतीजों के आने के बाद देवगौड़ा जी के अनुरोध पर आपको अमरोहा से BSP प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया और इस टिकट के दिए जाने के बाद देवगौड़ा जी ने आश्वासन दिया था कि आप BSP की सभी नीतियों और निर्देशों का हमेशा पालन करेंगे और पार्टी के हित में काम करेंगे. आपने भी इसे दोहराया था.. लेकिन आप अपने दिए आश्वासन को भूलकर पार्टी विरोधी कामों में लिप्त हैं. इसलिए अब पार्टी हित में आपको BSP की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है."
अपने लेटर में BSP
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दानिश अली ने BSP से निकाले जाने पर क्या कहा?

दानिश अली ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि "मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे BSP का टिकट दे कर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की. बहन जी ने मुझे BSP संसदीय दल का नेता भी बनाया. मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला. उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से BSP को मजबूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है. इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है.

"मैंने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और करता रहूंगा.चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता कि संपत्तियों की लूट के खिलाफ भी मैंने आवाज उठायी है और उठाता रहूंगा. क्योंकि यही सच्ची जन सेवा है. यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है, और में इसकी सजा भुगतने को तैयार हूं. मैं अमरोहा की जानता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप की सेवा में हमेशा हाजिर रहूंगा."
दानिश अली

संसद में हुआ दुर्व्यवहार 

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में अली पर कई इस्लामोफोबिक अपशब्द कहे थे.

क्विंट हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में, अली ने कहा कि बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद वह पूरी रात सो नहीं सके और रोने लगे.

 "मुझे ऐसी घटना का कभी सामना नहीं करना पड़ा. इसलिए, मैं रात भर सो नहीं पाया. मैं टूट गया. ये वो लोकतंत्र नहीं है, जो हमारे पूर्वजों ने सोचा था. ये सुनने के लिए मेरे क्षेत्र की जनता ने लोकसभा में नहीं भेजा है."

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए यूट्यूब वीडियो को खोले

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT