मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली चुनाव 2020: केजरीवाल ने किसे टिकट दिया, किसका काटा?

दिल्ली चुनाव 2020: केजरीवाल ने किसे टिकट दिया, किसका काटा?

46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है
i
46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया ने बताया है कि 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है, वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं कांग्रेस से पार्टी में आए 6 नेताओं को भी मौका दिया गया है.

जिन 15 विधायकों के टिकट कटे हैं, उनकी और वो जिन सीटों पर पिछला विधानसभा जीते थे, उसकी पूरी लिस्ट ये रही:

  1. आदर्श शास्त्री - द्वारका
  2. विजेंदर गर्ग - राजिंदर नगर
  3. अवतार सिंह - कालकाजी
  4. जगदीप सिंह - हरि नगर
  5. राजू धिंगान - त्रिलोकपुरी
  6. हाजी इशराक - सीलमपुर
  7. आसिम अहमद खान - मटिया महल
  8. पंकज पुष्कर - तिमारपुर
  9. नारायण दत्त शर्मा - बदरपुर
  10. मनोज कुमार - कोंडली
  11. फतेह सिंह - गोकलपुर
  12. रामचंद्र - बवाना
  13. हजारीलाल चौहान - पटेल नगर
  14. सुखबीर दलाल - मुंडका
  15. कमांडो सुरेंद्र - दिल्ली कैंट

इनमें से कई टिकट कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए नेताओं को दिए गए हैं. जैसे कि मटिया महल सीट पर आसिम अहमद खान की जगह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से AAP में आए शोएब इकबाल को टिकट दिया गया है. बदरपुर सीट पर नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर पूर्व कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी को मौका दिया गया है.

कांग्रेस से आए जिन 6 नेताओं को टिकट दिया गया है, उनके नामों की लिस्ट ये है:

  1. शोएब इकबाल - मटिया महल
  2. विनय कुमार मिश्रा - द्वारका
  3. राजकुमारी ढिल्लों - हरि नगर
  4. राम सिंह नेताजी - बदरपुर
  5. धनवंती चंदेल - राजौरी गार्डन
  6. प्रह्लाद सिंह साहनी - चांदनी चौक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके अलावा पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट उनकी खराब छवि और क्षेत्र में खराब प्रदर्शन की वजह से काटा गया है. कुछ नेताओं का टिकट पार्टी पर लगातार हमले की वजह से भी कटा है. जैसे तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर की जगह दिलीप पांडे को टिकट दिया गया है. पंकज पिछले कुछ दिनों से पार्टी पर लगातार हमला कर रहे थे. वहीं, कुछ बड़े चेहरों को मौका देने के लिए भी मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. आतिशी को कालकाजी से चुनाव मैदान में उतारने के लिए अवतार सिंह को टिकट नहीं दिया गया है.

AAP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

(फोटो: क्विंट हिंदी)       

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. 2015 विधानसभा चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Jan 2020,09:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT