advertisement
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिसोदिया ने बताया है कि 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है, वहीं 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं कांग्रेस से पार्टी में आए 6 नेताओं को भी मौका दिया गया है.
जिन 15 विधायकों के टिकट कटे हैं, उनकी और वो जिन सीटों पर पिछला विधानसभा जीते थे, उसकी पूरी लिस्ट ये रही:
इनमें से कई टिकट कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए नेताओं को दिए गए हैं. जैसे कि मटिया महल सीट पर आसिम अहमद खान की जगह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से AAP में आए शोएब इकबाल को टिकट दिया गया है. बदरपुर सीट पर नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर पूर्व कांग्रेस नेता राम सिंह नेताजी को मौका दिया गया है.
कांग्रेस से आए जिन 6 नेताओं को टिकट दिया गया है, उनके नामों की लिस्ट ये है:
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. 2015 विधानसभा चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें BJP के खाते में गई थीं.
AAP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट - आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Jan 2020,09:27 PM IST