ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे,

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए जारी इस लिस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने इस लिस्ट के जारी होने के बाद ट्वीट कर कहा, ''सभी को शुभकामनाएं. बेपरवाह मत होना. काफी मेहनत करो. लोगों को AAP और आप पर काफी भरोसा है.''

इस लिस्ट को लेकर मनीष सिसोदिया ने बताया, ''46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए गए हैं. 15 मौजूदा विधायकों को रिप्लेस किया गया है. 9 सीटें जो खाली थीं, उनको नए उम्मीदवारों को दिया गया है.''

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे,
लिस्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती, राघव चड्ढा राजिंदर नगर, दिलीप पांडे तीमारपुर, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, आतिशी कालकाजी, अमानतुल्लाह खान ओखला और राम निवास गोयल शाहदरा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें