मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI अफसर पर मुझे गिरफ्तार करने का इतना दबाव था कि कर ली आत्महत्या-मनीष सिसोदिया

CBI अफसर पर मुझे गिरफ्तार करने का इतना दबाव था कि कर ली आत्महत्या-मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia ने बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर कहा कि, वो स्टिंग ऑपरेशन नहीं मजाक है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
 मनीष सिसोदिया 
i
मनीष सिसोदिया 
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि दो दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या (CBI Officer Suicide) कर ली, वो एंटी करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि शराब नीति के मामले में जो एफआईआर हुई है उसका लीगल मामला वही देख रहे थे.

मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था, ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके लेकिन वो मंजूरी नहीं दे रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिय ने आगे कहा कि, उनके ऊपर इतना दबाव था कि वो मानसिक दबाव में आ गए कि उन्होंने सुसाइड कर लिया. ये बहुत दुखद घटना है, कि जिस अधिकारी को दिख रह था कि पूरे का पूरा मामला फर्जी है उसके ऊपर इतना दबाव डाला गया कि उनको आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा. मनीष सिसोदिया ने सीधे पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि,

मैं आज प्रधानमंत्री जी को भी कहना चाहता हूं कि

आप मुझे फर्जी तरीके से फंसाना चाहते हैं फंसा लीजिए, आप रेड करना चाहते थे आपने रेड करा ली. आप फर्जी एफआईआर करा चुके मेरे ऊपर, आप मुझे अरेस्ट कराना चाहते हैं मुझे बता दीजिए. जहां कहोगे मैं आ जाऊंगा. लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर मत कीजिए, इससे घर उजड़ रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे-

  1. अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं?

  2. क्या अब भारत की केंद्र सरकार का काम अब केवल ऑपरेशन लोटस चलाना रह गया है?

  3. जनता की चुनी हुई सरकारों को कुचलने के लिए और कितनी कुर्बानियां आप लेंगे?

मनीष सिसोदिया के आरोपों को सीबीआई ने भ्रामक बताते हे बयान जारी किया है. और कहा है कि जितेंद्र कुमार इस जांच से नहीं जुड़े थे.

उधर बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है. जिसमें दावा किया गया है कि उस वीडियो में दिख रहा शख्स शराब घोटाले में अभियुक्त का पिता है. जो कह रहा है कि हमसे पैसे लिये गये.

इस पर मनीष सिसोदिया ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, जब सीबीआई ने हमारा सब छान लिया और कुच नहीं मिला तो अब बीजेपी एक स्टिंग ऑपरेशन ले आई जिसमें वो गाड़ी में किसी को बैठाकर सवाल-जवाब करते हैं. वो स्टिंग है, मजाक है ये तो. ऐसे स्टिंग मेरे पास भी बहुत हैं, मैं भी दे दूंगा कल आपको फिर उसको भी चलाना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT