ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया का ट्वीट- CBI आई है, केजरीवाल बोले- कुछ नहीं निकलेगा

इससे पहले ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का दावा है कि उनके घर सीबीआई की टीम पहुंची है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. मनीष सिसोदिया ने कहा,

सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI आबकारी नीति (excise policy case) मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास, दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपी कृष्ण के घर समेत दिल्ली-NCR में 21 स्थानों पर छापे मारी कर रही है.

अभी हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का आरोप है.

दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है. पिछले कुछ वक्त से दिल्ली की नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि लीकर लाइसेंस देने में नियमों की अनदेखी की गई.

अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.

उन्होंने कहा कि जुलाई में दायर दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी, जिसमें जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों के लेनदेन (Transaction of Business Rules (ToBR)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 (Delhi Excise Act-2009) और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 (Delhi Excise Rules-2010) का प्रथम दृष्टया उल्लंघन दिखाया गया था. इसके अलावा, शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप है.

सत्येंद्र जैन को ED ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले ईडी ने 30 मई को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.

मनीष सिसोदिया ने कहा,

ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता."

केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला

वहीं सीबीआई के आने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा,

जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुई. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×