advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जा चुके हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी और कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इतना वक्त क्यों लग रहा है? वहीं इस पर बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से सवालों का सिलसिला लगातार बढ़ता दिख रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी उन्होंने मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए हैं?'
जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई और बरखा दत्त ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. राजदीप का कहना है कि चुनाव आयोग के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आंकड़े हैं. राजदीप ने कहा, "दिल्ली सीईओ, ईसी और ईसी ऐप पर फाइनल वोटिंग टर्नआउट के अलग-अलग आंकड़े क्यों हैं. 61 फीसदी से 67 फीसदी तक आंकड़े बताए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को इसे जल्द से जल्द साफ करने की जरूरत है."
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है? सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान खत्म होने के 24 घंटे के बाद तक नही बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?”
AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये दिल्ली और देश के लोग जानना चाहते है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? "
आप नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की शकूरबस्ती सीट से चुनाव लड़ा है. सत्येंद्र जैन ने कहा, उनके निर्वाचन क्षेत्र (शकूरबस्ती एसी 15) में 144777 में से कुल 98012 वोट पड़े. यानी कि 67.7 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ 49.19 फीसदी वोटिंग दिखाई जा रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा, "ईसी ने आधिकारिक डेटा 22 घंटे बाद भी जारी क्यों नहीं किया?"
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार दावा किया है कि बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी से पूछा कि वो EVM का रोना क्यों रो रहे हैं? मनोज तिवारी ने कहा, "AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं. अभी से इनको EVM को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है. ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई. बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है."
दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सवालों को गलत ठहराया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "EVM पर सवाल उठाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं AAP."
वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर कमेंट किया है. प्रवेश वर्मा ने कहा, "आपको सेना, संसद, प्रधानमंत्री, न्यायपालिका, सीबीआई, गवर्नर हर किसी पर संदेह है और अब चुनाव आयोग पर भी संदेह है. क्या भारत का कोई संस्थान है जिस पर आपको विश्वास है?"
वहीं बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर आपको कोई संदेह है कि 11 तारीख को कौन जीतेगा? तो ईवीएम पर रोना और चुनाव आयोग पर सवाल उठा सकते हैं. वह निश्चित रूप से जानतें हैं कि कुछ मतदाता ने उन्हें वोट नहीं दिया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Feb 2020,06:32 PM IST