मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कितनी हुई वोटिंग? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे EC से सवाल

दिल्ली में कितनी हुई वोटिंग? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे EC से सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव का अंतिम वोट प्रतिशत अब तक नहीं हुआ जारी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
दिल्ली में कितनी हुई वोटिंग? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे EC से सवाल
i
दिल्ली में कितनी हुई वोटिंग? सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे EC से सवाल
(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जा चुके हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी और कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इतना वक्त क्यों लग रहा है? वहीं इस पर बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग से सवालों का सिलसिला लगातार बढ़ता दिख रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'ये चौंकाने वाली बात है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी उन्होंने मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए हैं?'

जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई और बरखा दत्त ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. राजदीप का कहना है कि चुनाव आयोग के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आंकड़े हैं. राजदीप ने कहा, "दिल्ली सीईओ, ईसी और ईसी ऐप पर फाइनल वोटिंग टर्नआउट के अलग-अलग आंकड़े क्यों हैं. 61 फीसदी से 67 फीसदी तक आंकड़े बताए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को इसे जल्द से जल्द साफ करने की जरूरत है."

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है? सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, “बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान खत्म होने के 24 घंटे के बाद तक नही बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?”

दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतनी देरी क्यों: संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये दिल्ली और देश के लोग जानना चाहते है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? "

“जब बैलेट पेपर से लोकसभा का चुनाव होता था उस वक्त भी मत का प्रतिशत एक घंटे में पता चल जाता था अब तो तकनीक इतनी आगे जा चुकी है फिर भी 24 घंटे लग गए. दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतनी देरी क्यों?”
संजय सिंह, AAP

आप नेता सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की शकूरबस्ती सीट से चुनाव लड़ा है. सत्येंद्र जैन ने कहा, उनके निर्वाचन क्षेत्र (शकूरबस्ती एसी 15) में 144777 में से कुल 98012 वोट पड़े. यानी कि 67.7 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सिर्फ 49.19 फीसदी वोटिंग दिखाई जा रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा, "ईसी ने आधिकारिक डेटा 22 घंटे बाद भी जारी क्यों नहीं किया?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EVM का रोना क्यों रो रहे हो: मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार दावा किया है कि बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी से पूछा कि वो EVM का रोना क्यों रो रहे हैं? मनोज तिवारी ने कहा, "AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं. अभी से इनको EVM को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है. ये एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद 7-7:30 बजे तक वोटिंग हुई. बीजेपी 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है."

“हम तो यही बोल रहे हैं कि EVM का रोना क्यों रो रहे हो. मतलब AAP अगर जीत गई तो EVM ठीक है और अगर बीजेपी जीत गई तो EVM खराब है. झारखंड में हम नहीं जीत पाए, तो हमने EVM को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो.”
मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

EVM पर सवाल उठाना, दिल्ली की जनता का अपमान: BJP

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सवालों को गलत ठहराया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, "EVM पर सवाल उठाकर दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं AAP."

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर कमेंट किया है. प्रवेश वर्मा ने कहा, "आपको सेना, संसद, प्रधानमंत्री, न्यायपालिका, सीबीआई, गवर्नर हर किसी पर संदेह है और अब चुनाव आयोग पर भी संदेह है. क्या भारत का कोई संस्थान है जिस पर आपको विश्वास है?"

वहीं बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर आपको कोई संदेह है कि 11 तारीख को कौन जीतेगा? तो ईवीएम पर रोना और चुनाव आयोग पर सवाल उठा सकते हैं. वह निश्चित रूप से जानतें हैं कि कुछ मतदाता ने उन्हें वोट नहीं दिया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Feb 2020,06:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT