advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुए पूरा एक दिन बीत चुका है. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अभी तक फाइनल वोटिंग टर्नआउट जारी नहीं किया गया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल उठाया है. AAP ने सवाल किया है कि चुनाव आयोग ने अभी तक वोटिंग के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोटिंग के कई घंटे बाद भी वोटिंग के आंकड़े जारी क्यों नहीं किए जा रहे हैं?"
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है. सिसोदिया ने पूछा कि क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको? सिसोदिया ने लिखा, "बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान खत्म होने के 24 घंटे के बाद तक नही बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?"
AAP नेता संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये दिल्ली और देश के लोग जानना चाहते है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतनी देरी क्यों?"
संजय सिंह ने ये भी सवाल उठाया है कि EVM के लिए स्ट्रांग रूम बने हैं तो सड़क पर EVM क्यों उतारी जा रही है?
8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग के बाद एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली ने आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया है. ABP C-VOTER, TIMES NOW-IPSOS तो छोड़िए REPUBLIC - JAN KI BAAT जैसे एग्जिट पोल भी केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दे रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल यही कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने जा रही है.
ABP-CVOTER, Times Now, NETA-NEWSX, Republic JAN KI BAAT, India Toda Axis एग्जिट पोल का एवरेज करें तो आम आदमी पार्टी को 55 सीटें, बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 1 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Feb 2020,04:13 PM IST