advertisement
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 17 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक एक दिन पहले ED ने गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली आबकारी नीति केस में कोर्ट में ईडी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की रिमांड हिरासत के दौरान हम मामले में धन के लेन-देन की जांच करेंगे.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी 2021-22 के लिए बनाई गई दिल्ली शराब नीति (Delhi's Liquor Policy Controversy) में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में है. बता दें यह नीति रद्द की जा चुकी है. सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से पहले 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, इस बाद एजेंसी ने 25 नवंबर को चार्जशीट दायर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined