मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली की मेयर बनीं AAP की शैली ओबेरॉय, सिसोदिया बोले- गुंडे हारे,जनता जीत गई

दिल्ली की मेयर बनीं AAP की शैली ओबेरॉय, सिसोदिया बोले- गुंडे हारे,जनता जीत गई

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं</p></div>
i

आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi MCD Election) में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गईं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया है. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं. आप की जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके अपनी पार्टी को बधाई दी है और बीजेपी पर हमला भी बोला है.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई.

आप की बड़ी जीत

(फोटो: पीटीआई)

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान की वजह से तीन बार बुलाई गई एमसीडी सदन की बैठक स्थगित हो चुकी है. इसके बाद आप की मेयर कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने एल्डरमैन के वोटिंग के अधिकार को भी चुनौती दी थी. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया था कि एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, इसलिए वो मेयर चुनाव की प्रक्रिया से दूर रहेंगे. आज एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव हुआ.

4 दिसंबर को हुआ था दिल्ली एमसीडी का चुनाव?

दिल्ली में नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी को 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद भी तकरीबन 2 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मेयर नहीं चुना जा..

एमसीडी सदन में तीन हुई बैठकों में आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा हो जाने की वजह से अभी तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिल पाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Feb 2023,02:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT