advertisement
Delhi MCD Results 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. AAP ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 104 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नबंर पर रही. MCD चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया है. कांग्रेस को केवल 9 सीटों से संतोष करना पड़ा.
दिल्ली MCD चुनाव में AAP को आसानी से मिला बहुमत
AAP ने 134 सीट पर जमाया कब्जा
बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की
MCD चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पिछड़ी, केवल 9 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीते
MCD चुनाव में 250 वॉर्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे
दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती की बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू होगी. आपको बता दें कि चार दिसंबर को हुए दिल्ली एमसीडी चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इन 250 वार्ड पर कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला बुधवार को EVM खुलने के बाद हो जाएगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउंटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जाएगी. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक काउंटिंग कराने के लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं.
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक AAP को 149-171 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी को 69-91 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 3-7 और निर्दलीय को 5-9 सीटें मिल रही है.
ETG-TNN के मुताबिक AAP को 146-156 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी को 84-94 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 6-10 और निर्दलीय को 0 सीटें मिल रही है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. 42 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. पहले 6764 पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है.
एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है. अब शुरुआती रुझान आने लगे गए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. बीजेपी ठीक पीछे है. वहीं कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.
शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी आगे हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 9 सीट पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउंटिंग जारी है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक,
BJP - 32 सीटों पर आगे
AAP- 8 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 1 सीट पर आगे
रूझानों में बीजेपी आगे बढ़ रही है और आप पिछड़ती दिख रही है. फिलहाल बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है और AAP सिर्फ 12 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, वोट परसेंट में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है.
BJP-33%
Cong- 18%
AAP= 44%
अगर सीटों पर नजर डालें तो बीजेपी आगे है.
BJP- 55
AAP- 20
Cong- 3
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं. मेयर हमारी पार्टी का होगा.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी लगातार टक्कर दे रही है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AAP 59 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में कांग्रेस बहुत पीछे चल रही है.
राजौरी गार्डन से बीजेपी आगे
कमला नगर से बीजेपी आगे
जामा मस्जिद सीट से AAP आगे
मुंडका से निर्दलीय आगे
मदनपुर खादर ईस्ट से बीजेपी आगे
दिल्ली एमसीडी चुनाव के ताजा रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी आप बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस बुरी तरह से पिछड़ गई है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AAP भी 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में कांग्रेस बहुत पीछे चल रही है.
समय पुर बादली से बीजेपी आगे
निहाल विहार से आम आदमी पार्टी आगे
जहांगीरपुरी से आम आदमी पार्टी आगे
रणजीत नगर से आम आदमी पार्टी आगे
बलजीत नगर से आम आदमी पार्टी आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रुझानों में आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे निकल गई है. AAP 113 सीट और बीजेपी 106 सीट पर आगे चल रही है.
बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. आप 115 सीटों पर तो वहीं बीजेपी 112 सीटों पर आगे है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के 3 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी ने भी 5 सीटों पर कब्जा जमाया है.
AAP- 123
BJP- 108
INC- 12
IND- 3
BSP- 1
रोहिणी F से बीजेपी की ऋतु गोयल जीत गई हैं
सिद्धार्थ नगर से बीजेपी की सोनाली जीत गई हैं
गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीमा भगत जीत गई है
सरिता विहार से बीजेपी की नीतू चौधरी जीत गई हैं
मदनपुर खादर ईस्ट से AAP के प्रवीण कुमार जीते
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है. रुझानों में AAP 122 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 93 सीटों पर आगे चल रही है और 11 सीटों पर जीत दर्ज की है.
दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 101 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने अभी तक 32 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 74 सीटों पर आगे चल रही है.
सुल्तानपुरी-ए वार्ड से AAP उम्मीदवार बॉबी ने जीत दर्ज की है. पहली बार MCD में ट्रांसजेंडर समुदाय का सदस्य होगा.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.
AAP कार्यालय के बाहर जश्न
जश्न में डूबे AAP कार्यकर्ता
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि MCD में हम शानदार जीत दर्ज करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था. अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया. लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं. अब दिल्ली की सफाई होगी.
दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अब तक 104 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 31 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 19 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अब तक 112 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबिक 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 91 सीटें आई हैं, जबकि 14 सीटों पर लीड कर रही है.
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. AAP बहुमत से सिर्फ 5 सीट दूर है. AAP ने अब तक 121 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी ने 97 सीटों पर कब्जा जमाया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और AAP के झूठ-भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. चुनाव के नतीजे कुछ भी हो सकते हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. AAP ने 130 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 99 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं. वहीं 3 निर्दलीयों ने जीत हासिल की है.
दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है. हमारे लिए ये सिर्फ जीत नहीं बड़ी जिम्मेदारी है.
MCD चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को कुल वोटों का 42% मिला है और उसने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को 39% वोट और 104 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 12% वोट और 9 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
दिल्ली MCD चुनाव में फतह के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. खासकर हमें केंद्र का सहयोग चाहिए. मैं आज इस मंच से दिल्ली को ठीक करने के लिए हमें पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए.
उन्होंने कहा कि "दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं."
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज शाम दिल्ली के अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक बीजेपी मुख्यालय में बुलाई है. इसके बाद में MCD चुनाव के विजयी पार्षदों की बैठक भी बुलाई गई है.
कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि "हालांकि AAP और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखना अच्छा है, लेकिन मैं कांग्रेस के नतीजों से बहुत निराश हूं. आत्मनिरीक्षण और ढांचागत बदलाव जरूरी है."
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एमसीडी से बीजेपी का 'अंगद पांव' उखाड़ फेंका है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के मामले में कह सकते हैं कि एक युग परिवर्तन हो रहा है. एमसीडी चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. सवाल है कि 'महा पराक्रमी' पार्टी की ये गत क्यों हुई?
यह जानने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें
MCD में AAP की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और AAP सांसद हरभजन सिंह ने कहा है कि "ये बहुत बड़ी जीत है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्डा और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Dec 2022,07:42 AM IST