मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा? आदेश गुप्ता की जगह बने दिल्ली BJP के कार्यकारी अध्यक्ष

कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा? आदेश गुप्ता की जगह बने दिल्ली BJP के कार्यकारी अध्यक्ष

वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर हरीश खुराना ने दी बधाईं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष.</p></div>
i

वीरेंद्र सचदेवा बने दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष.

(फोटोः ट्विटर)

advertisement

दिल्ली निकाय चुनाव (MCD) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मिली हार के बाद बीजेपी (BJP) के प्रमुख आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब दिल्ली बीजेपी (BJP) उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

आदेश गुप्ता ने एमसीडी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया हैं. आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है. उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है.

बता दें 7 दिसंबर को आए एमसीडी चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 व अन्य के खाते में 3 सीट आईं थीं.

वीरेंद्र सचदेवा बनें कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष

(फोटोःहरिश खुराना)

बीजेपी उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को अगली व्यवस्था तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना (Harish Khurana) ने वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी है.

हरीश खुराना (Harish Khurana) ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली बीजेपी के नव नियुक्त वर्किंग प्रेसीडेंट वीरेंद्र सचदेवा को बहुत बहुत बधाईं एवं शुभकामनाएं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) का परिवार पाकिस्तान से शरणार्थी के तौर पर भारत आया था और वह शुरुआत में दिल्ली के चांदनी चौक में बसे थे. हालांकि फिर पूर्वी दिल्ली में रहने लगे. बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और दो साल तक एक सांध्य अखबार में रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हालांकि सक्रिय राजनीति में आने के बाद सबसे पहले Virendra Sachdeva चांदनी चौक बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष रहे हैं और बाद में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष रहे और साल 1990 में समिति के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद बाजार सीताराम मंडल में महामंत्री और अध्यक्ष भी रहे हैं.

MCDमें हार के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप

15 सालों से एमसीडी (MCD) की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) को मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. वहीं दोनों पार्टी एक-दूसरे पर पार्षदों की खरीद का आरोप लगा रहे हैं. बीते शनिवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) और दिल्ली इकाई की मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक संवाददाता सम्मेलन में आप (AAP) पर अपने नवनिर्वाचित विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा था कि AAP का एक नया मॉडल ‘पार्षदों के लिए प्रलोभन सामने आया है.

वहीं, खुराना ने दावा किया था कि, सीएम अरविंद केजरीवाल का एक एजेंट बीजेपी पार्षदों को AAP में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा था कि, AAP द्वारा पार्षदों की खरीद-फरोख्त के सबूत हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT