advertisement
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में 126 के बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया और पिछले 15 वर्षों से यहां शासन कर रही बीजेपी की सत्ता को उखाड़ फेंका है. AAP के उम्मीदवारों ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की करारी हार की भविष्यवाणी की गयी थी लेकिन उसके पाले में भी 104 सीटें आईं. कांग्रेस के हाथ एक बार फिर निराशा और करारी हार लगी है, जो केवल 9 सीटों पर जीत पाई है.
हम आपको बताते हैं कि वे कौन सी ऐसी सीटें थीं जहां मुकाबला बहुत करीबी रहा? बीजेपी को कितने वोट और मिल जाते तो वो दिल्ली MCD में अपना गढ़ बचा ले जाती?
चितरंजन पार्क (44 वोट से जीत): वार्ड नंबर 171 चितरंजन पार्क में जीत का अंतर महज 44 था. AAP उम्मीदवार आशु ठाकुर को 10,443 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया, जबकि बीजेपी की कंचन चौधरी 10,399 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
नंद नगरी (54 वोट से जीत):वार्ड नंबर 220 नंद नगरी में जीत का अंतर 54 वोटों का रहा. आप उम्मीदवार रमेश कुमार बिसैया ने 15,959 वोटों के साथ नंद नगरी जीती, जबकि बीजेपी के केएम रिंकू को 15,905 वोट मिले.
अलीपुर (91 वोट से जीत): वार्ड नंबर 4 अलीपुर में जीत का अंतर 91 वोटों का रहा. बीजेपी के योगेश 14,929 वोटों से विजयी हुए, जबकि आप उम्मीदवार दीप कुमार को 14,838 वोट मिले.
शकूर पुर (104 वोट से जीत): वार्ड नंबर 62 शकूर पुर में जीत का अंतर 104 वोटों का दर्ज किया गया. यहां बीजेपी के किशन लाल ने AAP के उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया है.
मोलार बंद (127 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 181 मोलार बंद में जीत का अंतर 127 वोटों का था. बीजेपी उम्मीदवार गगन कसाना को मिले 13,079 वोटों के मुकाबले AAP के हेमचंद गोयल को 13,206 वोट मिले.
रघुबीर नगर (146 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 94 रघुवीर नगर में जीत का अंतर 146 वोट दर्ज किया गया है. विजेता बीजेपी की उर्मिला गंगवाल ने 13,911 वोट हासिल किए, जबकि आप की प्रतिमा आनंद ने 13,765 वोट हासिल किए हैं.
अशोक विहार (156 वोटों से जीत) : वार्ड नंबर 65 अशोक विहार में जीत का अंतर 156 वोटों का रहा. विजेता बीजेपी की पूनम शर्मा को 9,995 वोट मिले, जबकि आप की रीता खारी को 9,839 वोट मिले.
देवली (164 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 161 देवली में जीत का अंतर 164 वोट दर्ज किया गया. बीजेपी उम्मीदवार अनीता को 16,147 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं आप की स्नेहलता फौजी को 15,983 वोट मिले.
बुराड़ी (173 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 6 बुराड़ी में जीत का अंतर 173 वोट दर्ज किया गया. बीजेपी के अनिल कुमार त्यागी 18314 वोटों के साथ विजयी हुए जबकि आप के आशीष त्यागी को 18141 वोट मिले.
केशोपुर (176 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 103 केशोपुर में जीत का अंतर 176 वोट दर्ज किया गया है. विजेता बीजेपी उम्मीदवार हरीश ओबेरॉय को 12,092 वोट मिले जबकि आप उम्मीदवार सचिन त्यागी को 11,916 वोट मिले.
मंडावली (186 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 191 मंडावली में जीत का अंतर 186 वोटों का रहा. बीजेपी के शशि चंदना ने 10,818 वोट हासिल किए जबकि आप उम्मीदवार रीना तोमर के पक्ष में डाले गए वोट 10,632 थे.
आदर्श नगर (187 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर में जीत का अंतर 187 वोटों का रहा. यहां आप उम्मीदवार मुकेश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार अनुभवधीर को करीबी मुकाबले में हराया है.
संगम पाल (230 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 67 संगम पाल में जीत का अंतर 230 वोटों का रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार सुशील ने आप उम्मीदवार रविशंकर को मात दी है.
पांडव नगर (240 वोटों से जीत): वार्ड नंबर 200 पांडव नगर में जीत का अंतर 240 वोटों का रहा. यहां बीजेपी उम्मीदवार यशपाल सिंह ने आप उम्मीदवार विजय सिंह को मात दी है.
दिल्ली MCD का चुनाव कितना करीबी था इसका सबूत यह भी है कि 250 वार्डों के आये नतीजे में 53 सीटों पर पर जीत-हार का मार्जिन 1000 वोटों से कम का रहा. अगर यह वोट पलट जाते तो यहां की राजनीति में अभी कुछ और समीकरण बन रहा होता.
आम आदमी पार्टी ने 27 ऐसी सीट जीती, जहां पर जीत हार का मार्जिन 1000 वोटों से कम है. 27 में से 26 सीटों पर दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार था.
बीजेपी ने 24 सीट ऐसी जीती, जहां मार्जिन 1000 से कम था. 23 सीट पर दूसरे नंबर पर आप थी और 1 सीट पर कांग्रेस थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined