advertisement
Delhi MCD Elections 2022 Voting Live Updates in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में आज MCD चुनावों में वोट डाले जा चुके हैं. दिल्ली के करीब 1.4 करोड़ मतदाता वोट डालकर अपने-अपने इलाके का पार्षद चुन रहे हैं. इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उम्मीदवारों की किस्मत आज ही EVM में कैद हो गई है. MCD चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि चुनाव में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक केवल 30% मतदान ही दर्ज किया गया है.
दिल्ली MCD चुनाव क्यों होता है खास, देखिए 5 वजहें
दिल्ली में MCD चुनाव के लिए 8 बजे से मतदान होगा. थोड़ी ही देर में मतदान केंद्रों के बाहर लाइन नजर आने लगेगी.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आज वोटिंग होनी है. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 1336 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया, जिसमें 556 (42%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में 2315 उम्मीदवारों में से 697 (30%) करोड़पति थे. एमसीडी चुनाव में उम्मीदवारों से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स जानने के लिए हमारी ये स्टोरी पढ़ें.
दिल्ली MCD चुनाव 2022 के लिए मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली के करीब 1.4 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही आम जनता के साथ ही दिग्गज भी वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन राजौरी गार्डन में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच चुके हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदान शुरू हो गए हैं. तमाम लोग अपने-अपने घरों से निकलकर वोट डालने जा रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही कई बड़े नेता लगातार लोगों से वोट डालने की अपील भी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, लोगों को उम्मीदवार देखकर उसी के हिसाब से वोट करने चाहिए. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी लोगों से भारी संख्या में निकलकर वोट डालने की अपील की है.
दिल्ली के नगर निगम चुनाव में वोट डालने के लिए लोग भारी संख्या में निकल रहे हैं. सुबह-सुबह का माहौल है और दिल्ली सर्द है लेकिन फिर भी लोग अपने-अपने घरों से निकल रहे हैं मटियाला राजौरी गार्डन समेत कई जगहों पर अभी से ही कतारें नजर आने लगी हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं. 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. सिसोदिया ने कहा-
दिल्ली नगर निगम चुनावों में वोट डाले जा रहे हैं. इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से MCD में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए वोट डालने की अपील की है.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव में वोट डाला. इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि इससे पहले गोवा, उत्तराखंड और यूपी में भी सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है. प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में 250 में से लगभग 210 सीटें जीतेगी.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि ''मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं. लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए."
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है. अभी तक न मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है, न मेरा नाम दिख रहा है." उन्होंने कहा कि मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वोट डालने पहुंचे हैं.
दिल्ली में लोगों के अंदर वोट डालने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में लोग वोट डालने निकल रहे हैं.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि "हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें. आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर इमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें."
राज्य चुनाव आयोग का आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव में सुबह 10.30 बजे तक 9% मतदान हुआ है.
राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ो के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक 18% मतदान दर्ज किया गया है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मतदान सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी को सपोर्ट करने वाले 450 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. उन्होंने मांग की है कि इस वार्ड में चुनाव रद्द करके फिर से चुनाव कराए जाएं.
दिल्ली MCD चुनाव में मतदान की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक लगभग 30% मतदान दर्ज किया गया.
अच्छी सड़कें, कचरा निकासी व्यवस्था की कमी होने के चलते उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित कटेवारा के लोगों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारे दुख-दर्द दूर नहीं करता, हम वोट नहीं करेंगे.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के लिए जारी 250 वार्डों में शाम 4 बजे तक सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग ही हो पाई है.
दिल्ली एमसीडी के लिए साढ़े पांच बजे वोटिंग बंद हो चुकी है.
दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को इलेक्टोरल रोल से उनका नाम हटने के मामले में खत लिखा है.
चुनाव आयोग ने लिखा, "दिल्ली चुनाव आयोग ने ईसीआई द्वारा बनाए गए इलेक्टोरल रोल को ही अपनाया है, और राज्य के ऐसे मामलों में प्रदेश चुनाव आयोग का नाम जोड़ने या हटाने का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है. आपको इस मामले दिल्ली सीईओ से बात करनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Dec 2022,07:45 AM IST