advertisement
दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इससे पहले आए ज्यादातर एग्जिट पोल बताते हैं कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बना सकती है. ABP C-VOTER, TIMES NOW-IPSOS तो छोड़िए REPUBLIC - JAN KI BAAT जैसे एग्जिट पोल भी केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दे रहे हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल यही कह रहे हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने जा रही है.
ABP-CVOTER, Times Now, NETA-NEWSX, Republic JAN KI BAAT, India Toda Axis एग्जिट पोल का एवरेज करें तो आम आदमी पार्टी को 55 सीटें, बीजेपी को 14 और कांग्रेस को 1 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
शनिवार शाम करीब सवा छह बजे सट्टा बाजार में चली 'झाड़ू' ने भारतीय जनता पार्टी के 'कमल' को मुरझा डाला और कांग्रेस के 'पंजे' को बुरी तरह मरोड़ दिया. देश के एक बड़े सटोरिए के अनुसार, "कम मतदान का सीधा-सीधा फायदा आम आदमी पार्टी यानी झाड़ू को मिला. झाड़ू की नजर अपने पक्के यानी मजबूत वोट पर थी. झाड़ू का वोट वो था, जिसके रहम-ओ-करम पर कभी कांग्रेस राजपाट संभालती थी. मतलब झुग्गी-झोपड़ी का बाशिंदा. छोटी-मोटी दूर-दराज की दिल्ली में बसी अवैध कॉलोनियां. चोरी छिपे रह रहे बंग्लादेशी."
सट्टा बाजार के आकाओं के मुताबिक,
दुबई से लंदन तक सट्टा बाजार के एक जानकार ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, "दिल्ली विधानसभा का यह चुनाव मुद्दों का नहीं, मतलब का था. जिससे जिसका मतलब पूरा हुआ, वही सिकंदर और विजेता बना. आप पार्टी ने गरीब को उसकी मनपसंद और जरूरतें पूरी कर दीं. लिहाजा कमजोर तबके का वोट सीधे-सीधे झाड़ू को चला गया."
एक सट्टेबाज के मुताबिक,
सट्टा बाजार के ही मुताबिक, "बीजेपी यानी कमल जिस शाहीन बाग में खिलने के ख्वाब देख रहा था, वही शाहीन बाग कमल को पानी पर तैराने के बजाए पानी में डुबो गया. हां, शाहीन बाग का तमाशा अगर बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले खत्म करवा लिया होता, तो उसे कास्ट वोट का लाभ मिलना तय था. इन हालातों में कम वोटिंग का सबसे ज्याद नुकसान भी बीजेपी को ही हुआ है. बीजेपी इस चुनाव में 15 सीटों के करीब पहुंच सकती है. जबकि कांग्रेस अपना खुद का वोट आप को थमाकर कहीं की नहीं रही है. उसे 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं."
(इनपुट: IANS से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Feb 2020,05:30 PM IST