advertisement
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब विभागों का बंटवारा भी हो गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री बघेल समेत सरकार के सभी 12 मंत्रियों को उनके विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामान्य प्रशासन, वित्त, ऊर्जा, खनन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिकी और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग अपने पास रखा है.
वहीं, टीएस सिंह देव को पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने इसी महीने की 17 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान दो वरिष्ठ नेताओं... अंबिकापुर सीट से विधायक टीएस सिंहदेव और दुर्ग ग्रामीण सीट से विधायक ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
69 वर्षीय ताम्रध्वज साहू इस मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए मंत्रियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि बघेल ने साफ किया था कि उनके मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को जगह दी जाएगी. यही कारण है कि पहली बार चुने गए विधायकों को इसमें जगह नहीं दी गई है.
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 13 सदस्य हो सकते हैं. 9 विधायकों द्वारा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह संख्या 12 हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, जल्द ही 13 वें सदस्य का फैसला किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined