advertisement
कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dhiraj Prasad Sahu) से जुड़े ओडिशा और झारखंड में कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों से मिली जानकारी में पता चला है कि लगातार तीन दिनों तक चले ऑपरेशन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है, जिसको कोई हिसाब-किताब नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल कथित वीडियो में देखा गया कि नोटों की बंडलों से आलमारियां भरी हैं.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार तक लगभग 225 करोड़ रुपये की वसूली करने के बाद, IT अधिकारियों ने शनिवार को बोलांगीर जिले के सुदापारा इलाके में एक देशी शराब निर्माता के घर से 20 बैग और नकदी जब्त की है.
Boudh Distilleries की एक समूह कंपनी Baldev Sahu Infra Pvt Ltd धीरज साहू से जुड़ी हुई है.
धीरज साहू, 2010 से झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस सांसद हैं.
धीरज साहू, एक बिजनेसमैन हैं और उनका परिवार लंबे वक्त से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है.
उनके भाई शिव प्रसाद साहू कांग्रेस के टिकट पर रांची से दो बार लोकसभा सांसद रहे.
झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले बिजनेसमेन धीरज साहू ने 2018 के राज्यसभा चुनाव हलफनामे में कुल 34.83 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. उन्होंने 2.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बताई और रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू और पजेरो सहित लक्जरी कारों को लिस्टेड किया.
साहू तीन बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं और बिजली मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. वह 1977 में राजनीति में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मामले पर ट्वीट किए जाने के बाद IT छापे को लेकर कांग्रेस पार्टी, बीजेपी के निशाने पर आ गई है. पीएम मोदी में कहा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें..., जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि यह कांग्रेस सांसद किसका एटीएम है. मोहब्बत की दुकान में यह भ्रष्टाचार कैसे चल रहा है?
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पैसे के खुलासे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined