Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"रिजल्ट अप्रत्याशित, निराशाजनक": कांग्रेस ने MP-छत्तीसगढ़ चुनाव में हार की समीक्षा की

"रिजल्ट अप्रत्याशित, निराशाजनक": कांग्रेस ने MP-छत्तीसगढ़ चुनाव में हार की समीक्षा की

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रमुखों को पार्टी के प्रदर्शन पर बूथ-वार रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"रिजल्ट अप्रत्याशित, निराशाजनक": कांग्रेस ने MP-छत्तीसगढ़ चुनाव में हार की समीक्षा की</p></div>
i

"रिजल्ट अप्रत्याशित, निराशाजनक": कांग्रेस ने MP-छत्तीसगढ़ चुनाव में हार की समीक्षा की

(फोटो: कांग्रेस/X)

advertisement

कांग्रेस (Congress) नेतृत्व ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के लिए अलग-अलग बैठकें कीं और कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी के हाथों उसकी हार अप्रत्याशित थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी, जहां पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

खड़गे और राहुल रहे मौजूद

पार्टी ने छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों पर समीक्षा बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे."

बूथ-वार रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राज्य कांग्रेस प्रमुखों को पार्टी के प्रदर्शन पर बूथ-वार रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

हम लोगों के साथ अपना जुड़ाव मजबूत करेंगे और बीजेपी सरकार को हटाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे.
केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव (संगठन)

'कांग्रेस का वोट शेयर बरकरार'

एआईसीसी की छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि वे निराश हैं, लेकिन हतोत्साहित नहीं हैं और आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपना वोट शेयर नहीं खोया है और वह राज्य में चुनाव परिणामों पर विस्तृत विश्लेषण करेगी.

आज छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे. हम छत्तीसगढ़ चुनाव हार गये, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ. हमने जनता का विश्वास जीता है.
कुमारी शैलजा, कांग्रेस, छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव

"निराश हैं, हताश नहीं"

शैलजा ने आगे कहा, "हम निराश हैं, लेकिन हताशा में नहीं. आने वाले समय में हम लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे."

उन्होंने कहा कि सभी सर्वे, ओपिनियन पोल और अपेक्षाओं को झुठलाते हुए अंतिम रिजल्ट अप्रत्याशित थे, लेकिन पार्टी ने राज्य में लोगों के विश्वास को बरकरार रखा है.

शैलजा ने कहा कि पार्टी का वोट शेयर उतना ही है, जितना 2018 में था और पांच साल तक वोट शेयर बरकरार रखना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा, इसका मतलब यह है कि लोगों को सरकार की नीतियां पसंद आई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करेगी बेहतर प्रदर्शन

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हालांकि नतीजे निराशाजनक थे, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा था.

शैलजा ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी संसदीय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि लोगों को अभी भी कांग्रेस पार्टी पर विश्वास है, जैसा कि मतदान पैटर्न में स्पष्ट था. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव एकतरफा मामला नहीं था क्योंकि कई निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार मामूली अंतर से हार गए.

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में लोगों तक पहुंचना जारी रखेंगे.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में मध्य प्रदेश में पार्टी की हार के कारणों पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा, "हमने पार्टी की हार के कारणों पर खुलकर चर्चा की और नेताओं ने मंच के भीतर पार्टी की कमियों का विश्लेषण किया."

कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी बात धैर्यपूर्वक सुनी. सभी नेताओं ने उन्हें संगठन को मजबूत करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया. हमने उनसे मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने और अगली बैठक के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया ताकि वह विपक्ष के नए नेता का चुनाव कर सकें.
रणदीप सुरजेवाला, मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव

उन्होंने मध्य प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश में लोगों के अधिकारों के संरक्षक के रूप में कार्य करना जारी रखेगी और उनकी सेवा करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेगी.

समीक्षा बैठक में उठा EVM का मुद्दा

यह पूछे जाने पर कि क्या ईवीएम का मुद्दा भी उठाया गया, उन्होंने कहा, बैठक में सभी मुद्दे उठाए गए लेकिन उन्हें सार्वजनिक रूप से उठाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, "परिणाम निराशाजनक हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं."

जानकारी के अनुसार, राजस्थान को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर शनिवार (9 दिसंबर) को समीक्षा बैठक होगी. इसमें अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और तीन अन्य सह प्रभारी भी शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT