advertisement
दिल्ली यूनवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों के लिए हुए जमकर प्रचार के बाद अब वोटिंग जारी है. सभी छात्र संगठनों ने पिछले कई दिनों में अपने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसके बाद अब सुबह 8:30 बजे से वोटिंग चल रही है. इस बार छात्रसंघ के इस चुनाव में कुल 1.2 लाख छात्र बतौर वोटर हिस्सा ले रहे हैं. वोटिंग मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट के अनुसार चल रही है.
मॉर्निंग शिफ्ट कॉलेज के लिए सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग हुई, वहीं अब ईवनिंग कॉलेज के छात्र वोट डाल रहे हैं. वोटिंग के दौरान डीयू में एनएसयूआई छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवार को पोलिंग बूथ पर नहीं जाने दिया गया.
डीयू में वोटिंग चल रही हो और कोई बवाल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार डीयू के साउथ कैंपस में बवाल की खबरें आईं हैं. यहां मौजूद एनएसयूआई छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार को पोलिंग बूथ पर घुसने नहीं दिया गया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि उनके ज्वाइंट सेक्रेट्री उम्मीदवार अभिषेक छपराना को हिरासत में लिया गया है.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि एनएसयूआई उम्मीदवार अभिषेक कॉलेज के बाहर बैनर लेकर अपने लिए वोट करने की अपील कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने बदसलूकी की. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया.
डूसू पर कई सालों तक राज करने वाली एबीवीपी ने अग्रसेन कॉलेज के अक्षित दहिया को अध्यक्ष के तौर पर मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने चेतना त्यागी को अपने अध्यक्ष पद के लिए चुना है. उधर वामपंथी संगठन आइसा ने हिंदू कॉलेज की दामिनी को अध्यक्ष पद पर उतारा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined