advertisement
वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार ने बहस छेड़ दी है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक भारत में फिलहाल ऐसा होना मुमकिन नहीं है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक भारत में एक देश, एक चुनाव होने के लिए अभी सही समय नहीं है. इसके अलावा एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त का भी यही कहना है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उनका कहना है कि यह प्रस्ताव जितना उचित है, उतना ही अनुचित भी है.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक अगर एक देश एक चुनाव का मॉडल या इसका विचार संभव होता तो इस साल 2019 में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाते. लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया. इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे. 11 अप्रैल से शुरू होकर चुनाव 19 मई को जाकर खत्म हुए. सूत्रों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि यह चुनाव कराने के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संख्या सीमित है. इसीलिए एक साथ चुनाव कराना इतना आसान साबित नहीं होने वाला है. देश में 90 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं, एक साथ चुनाव की तैयारी फिलहाल मुमकिन नहीं है.
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के केंद्र सरकार के विचार को असंवैधानिक और संघीय व्यवस्था के खिलाफ बताते हुए सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि यह देश में संसदीय प्रणाली की जगह पिछले दरवाजे से राष्ट्रपति शासन लाने की कोशिश है.
पीएम मोदी की तरफ से बुधवार शाम को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मायावती-ममता बनर्जी के अलावा कई और विपक्षी नेता भी शामिल नहीं हुए. टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया. उनकी जगह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे के टी रामा राव बैठक में शामिल हुए. वहीं अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू समेत कई और नेता भी बैठक में नहीं पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jun 2019,08:25 AM IST