advertisement
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा किया कि पार्टी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस मिला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चड्ढा ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे पंसदीदा एजेंसी ने आप को लव लेटर भेजा है और आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी ने 22 सितंबर को तलब किया है. चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'बदला लेने वाले विभाग' के रूप में किया जा रहा है.
राघव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो उनकी पार्टी की चरित्र हत्या में लगी हुई है. उन्होंने आगे बताया मैं बीजेपी पार्टी के साथियों से कहना चाहता हूं कि ये जो आपकी नीति है. अगर आप अपने विरोधी राजनैतिक दल को चुनावों में नहीं हरा पाते हो, जब आप अपने विरोधी दल की राजनैतिक हत्या नहीं कर पाते, तब आप उस दल के किरदार की हत्या करते हो.
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है.
चड्ढा के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे भारत के कई राज्यों में बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है.
आप नेता ने प्रवर्तन निदेशालय को 'बदला लेने वाले विभाग' के रूप में लेबल किया है जो 'बीजेपी के फ्रंटल संगठन की तरह काम करता है'. आप नेता ने आरोप लगाया है कि भारत की सभी एजेंसियां सरकार के इशारे पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही हैं. अपने संबोधन को समाप्त करते हुए, चड्ढा ने घोषणा की कि AAP बीजेपी के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा डराने-धमकाने से नहीं डरती. इसके बजाय, उन्होंने बताया कि, आप चुनौतियों को स्वीकार करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined