advertisement
भ्रष्टाचार के मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जांच कर रहे ईडी ने कहा है कि आईएनएक्स मीडिया के सभी मामलों में एफआईपीबी से गलत तरीके से मंजूरी ली गई. ईडी ने कहा है कि पी चिदंबरम की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है.
जांच एजेंसी ने कहा है कि कार्ति के खिलाफ जांच जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में दायर ईडी के हलफनामे में कहा गया है कि इस मामले में एफआईपीबी मंजूरी से जु़ड़ी 2004-09 और 2012-14 की फाइलें जांच के दायरे में हैं. कार्ति के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल, कार्ति चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करते हुए अपने खिलाफ ईडी के तमाम समन को रद्द करने की मांग की है. अपनी इस याचिका में कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया की जांच के लिए ईडी के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाए हैं. कार्ति ने कहा है कि ईडी और सीबीआई उस मामले की जांच कर रहे हैं जिसका आईएनएक्स मीडिया में एफआईपीबी मंजूरी में कथित अनियमितता से कोई संबंध नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट समन को लेकर कार्ति की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. सोमवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि सुनवाई मंगलवार को होगी.वकील शैली भसीन ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी.
कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई स्थित कंपनी आईएनएक्स मीडिया (अब नाइन एक्स मीडिया) को 2007 में एफआईपीबी की मंजूरी दिलाई थी. उसके बदले उन पर दस लाख डॉलर की रिश्वत मांगने का आरोप है. आईएनएक्स मीडिया इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कंपनी है, जो शीना वोरा मर्डर कांड में जेल बंद हैं. कहा जा रहा है कि कार्ति को 3.5 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी.
रविवार को सीबीआई कार्ति चिदंबरम को पूछताछ के लिए मुंबई से ले दिल्ली ले आई थी. मुंबई में उनका बायकुला जेल में इंद्राणी मुखर्जी से आमना-सामना कराया गया था. कार्ति ने कहा है कि उसके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं. ईडी की जांच उनके पिता पी चिदंबरम से राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें - कार्ति को इंद्राणी मुखर्जी के सामने बिठाकर CBI ने पूछे सवाल
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Mar 2018,04:18 PM IST