CBI ने आईएनएक्स मीडिया मामले में रविवार को इंद्राणी मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे ही पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को मुंबई ले जाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी ने कार्ति पर लगे आरोपों को एक बार फिर सीबीआई के सामने बताया. हालांकि, कार्ति ने सारे आरोपों को खारिज किया है. एजेंसी उन्हें दोबारा दिल्ली लेकर आ गई है.
कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने 2007 में विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से निवेश के लिए मंजूरी दिलाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये की घूस ली थी.
इंद्राणी का कार्ति पर आरोप
आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स मीडिया हो गया है और उस समय इसका संचालन पीटर और इंद्राणी मुखर्जी करते थे, दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं. इस मामले में आरोपी इंद्राणी ने एक मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा था कि कार्ति उनसे दिल्ली के एक होटल में मिला था और एफआईपीबी मंजूरी के लिए 10 लाख डॉलर की मांग की थी.
सीबीआई हिरासत में कार्ति
सीबीआई की अदालत ने एक मार्च को कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया था. कार्ति को 28 फरवरी को चेन्नई हवाईअड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह लंदन से लौटे थे.
सीबीआई ने कार्ति की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा था कि कार्ति के जांच में असहयोग और लगातार विदेशी यात्राओं के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बचाव पक्ष के वकील ने इसका विरोध किया. उनकी तरफ से कहा गया कि सीबीआई ने पिछले 6 महीनों में उनके मुवक्किल को तलब नहीं किया है.
(इनपुटः IANS से)
ये भी पढ़ें- कार्ति चिदंबरम की होली जेल में,6 मार्च तक CBI हिरासत भेजे गए
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)