advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता संजय पाटिल ने रविवार 24 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) मेरे पीछे नहीं आएगी क्योंकि मैं एक बीजेपी नेता हूं.
महाराष्ट्र के सांगली जिले से सांसद पाटिल ने ये बयान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने उन्होंने मंच पर बगल में बैठे विपक्ष के किसी व्यक्ति का जिक्र करते हुए पूछा कि मैं बीजेपी में क्यों शामिल हुआ. बीजेपी में रहने से सब कुछ आसान और शांतिपूर्ण है. मुझे गहरी नींद आती है क्योंकि कोई पूछताछ नहीं होती है.
केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए एनसीपी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि राजनीतिक विरोधियों और यहां तक कि राजनेताओं के रिश्तेदारों को निशाना बनाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
पवार ने यह बयान उनकी तीन भतीजियों से जुड़े व्यवसायों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दिया था. जिन पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बहनें भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Oct 2021,07:26 PM IST