मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ED मेरा कुछ नहीं करेगी क्योंकि मैं बीजेपी सांसद हूं: संजय पाटिल

ED मेरा कुछ नहीं करेगी क्योंकि मैं बीजेपी सांसद हूं: संजय पाटिल

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता संजय पाटिल ने कहा- बीजेपी में रहने से सब कुछ आसान और शांतिपूर्ण है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी सांसद संजय पाटिल</p></div>
i

बीजेपी सांसद संजय पाटिल

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता संजय पाटिल ने रविवार 24 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) मेरे पीछे नहीं आएगी क्योंकि मैं एक बीजेपी नेता हूं.

जब तक मैं बीजेपी सांसद हूं, ईडी मेरे पास नहीं आएगी. हमें दिखावे के लिए 40 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदने के लिए कर्ज लेना होगा. हमारे पास कितना कर्ज है कि ईडी देखकर हैरान रह जाएगी.
संजय पाटिल, बीजेपी सांसद

महाराष्ट्र के सांगली जिले से सांसद पाटिल ने ये बयान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने उन्होंने मंच पर बगल में बैठे विपक्ष के किसी व्यक्ति का जिक्र करते हुए पूछा कि मैं बीजेपी में क्यों शामिल हुआ. बीजेपी में रहने से सब कुछ आसान और शांतिपूर्ण है. मुझे गहरी नींद आती है क्योंकि कोई पूछताछ नहीं होती है.

बीजेपी नेता पाटिल का बयान उसके बाद आया है, जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी द्वारा केन्द्र पर आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार ईडी और बाकी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है: शरद पवार

केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए एनसीपी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि राजनीतिक विरोधियों और यहां तक कि राजनेताओं के रिश्तेदारों को निशाना बनाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने कहा था कि सीबीआई (Central Bureau of Investigation), ईडी (Enforcement Directorate) और एनसीबी (Narcotics Control Bureau) जैसी केन्द्रीय एजेंसियां राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग में लायी जा रही हैं. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाते हुए, अब एक नई रणनीति और पैटर्न उभर रहा है.

पवार ने यह बयान उनकी तीन भतीजियों से जुड़े व्यवसायों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दिया था. जिन पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बहनें भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Oct 2021,07:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT