advertisement
नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में हो रहे निर्माण कार्यो का मुआयना करने के बाद सोमवार, 27 सितंबर को PMO द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निर्देश जारी कर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे सभी मजदूरों को कोरोना का टीका लगे.
आगे उन्होंने अधिकारियों से मजदूरों के लिए मासिक स्वास्थ्य चेकअप कराने के भी निर्देश दिए.
पीएम मोदी ने भी कहा कि काम खत्म होने के बाद संसद का निर्माण कर रहे मजदूरों का एक डिजिटल संग्रह बनाया जाए जिसमें श्रमिकों का नाम, उनके जन्म स्थल का नाम, उनकी तस्वीर और निर्माण कार्य मे उनके योगदान को दर्शाया जाए.
इसके अलावा सभी श्रमिकों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए जिसमें उनके कार्यों की सराहना की जाए.
पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, प्रधानमंत्री ने 26 सितंबर 2021 को नए संसद भवन में चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण और मुआयना किया
उन्होंने अब तक के निर्माण कार्य की प्रगति को सुनिश्चित किया और साथ ही निर्माण कार्य को समय सीमा पर खत्म पर जोर दिया.
जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम सुरक्षा के साथ नए संसद भवन के निर्माण कार्यो का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हाल चाल भी जाना और साथ ही उन्हें बताया कि वह एक ऐतिहासिक कार्य कर रहे है.
न्यूज़ इनपुट्स- एअनआई (ANI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined