advertisement
आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार कोई विदेशी दल कश्मीर का दौरा करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन का एक डेलीगेशन भारत पहुंचा है और वो मंगलवार को कश्मीर दौरे पर जाएगा. इस दल में कई यूरोपियन सांसद शामिल हैं. डेलीगेशन ने भारत पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की.
न्यूज एजेंसी एनएनआई ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि यूरोपियन डेलीगेशन ने पीएम मोदी और एनएसए डोभाल के साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की. इस डेलीगेशन में मौजूद सांसदों ने पीएम मोदी से कश्मीर के हालात पर बात की और सरकार की योजना के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि कश्मीर में पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गई हैं. जिस पर कई बार सुनवाई भी हो चुकी है. हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पूछा कि आखिर कब तक आप स्थिति स्पष्ठ करेंगे. अगर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं तो उनकी समीक्षा भी होनी चाहिए. इसके जवाब में केंद्र ने कहा कि लगभग सभी तरह की पाबंदियां हटा ली गई हैं. सिर्फ इंटरनेट को लेकर अभी ऐतिहात बरती जा रही है.
कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले के बाद सब कुछ ठप हो गया था. जिसके बाद अब दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. व्यापारिक संगठन कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक ने ये दावा करते हुए सरकार से भरपाई की मांग की है. इसमें बताया गया कि कश्मीर में अब तक कुल कारोबारी नुकसान 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined