advertisement
चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में ईवीएम को लेकर बहस तेज हो जाती है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले एक ईवीएम एक्सपर्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े दावे पेश कर दिए हैं.
लंदन में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए. इसके अलावा सीधे सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया गया कि उसने कई बार ईवीएम टेंपरिंग की कोशिश की. इस पर अब चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम मुद्दे पर कहा कि 'अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे साइंस और टेक्नॉलजी में विकसित देश इस मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं. जरूरी है कि देश के लोकतंत्र पर जनता का भरोसा हो. अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है.
भारतीय चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम को लेकर किए गए दावों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है और सैयद शुजा के बयानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने सैयद शुजा नाम के एक्सपर्ट के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति हमारी टीम में शामिल नहीं था. शूजा ईवीएम डिजाइनिंग कंपनी का हिस्सा नहीं रहे हैं.
बीजेपी ने ईवीएम पर लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस और पार्टी पर लगे आरोपों के तुरंत बाद इसका जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से इस मुद्दे पर कहा, ''अभी तक जितने चुनाव हुए हैं, वो सभी ईवीएम से हुए हैं. कांग्रेस भी कई बार ईवीएम से ही सत्ता में आई है.''
उन्होंने कहा कि चुनावी व्यवस्था को दुनिया में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, भारत विरोधी ताकतों ने कांग्रेस की मानसिकता को हैक कर लिया है.
ईवीएम हैक के दावे पर कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का घेराव किया. कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वीवीपैट का मिलान किया जाए. सिंधवी ने कहा कि हमने लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखा, हम इसे न तो पूरी तरह से झूठ मान सकते हैं न पूरी तरह से इस पर भरोसा कर सकते हैं. लेकिन जो सवाल उठाए गए वो काफी गंभीर हैं.
चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम पर किए गए इन दावों को गलत बताया है. आयोग ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि ईवीएम की हैकिंग करने का लंदन में किसी एक्सपर्ट ने दावा किया है. चुनाव आयोग इस तरह की दुर्भावनापूर्ण हरकत का हिस्सा नहीं बनना चाहता. हम इस बात पर कायम हैं कि चुनाव आयोग की ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं.''
आयोग ने कहा, ''भारत में ईवीएम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में बेहद कड़ी निगरानी और सुरक्षा में बनाई जाती हैं. 2010 में बनाई गई टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी की कड़ी निगरानी में सब कुछ होता है. लंदन में ईवीएम के साथ हैकिंग के दावे की पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद तय किया जाएगा कि इस मुद्दे पर क्या लीगल एक्शन लिया जाए.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईवीएम मामले में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारा महान लोकतंत्र सुरक्षित होना चाहिए. आपका हर वोट कीमती है. हाल ही में हुई रैली में सभी विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम मामले पर बातचीत की. हम सब एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमने तय किया है कि इस मामले को चुनाव आयोग में रखेंगे. हां हर वोट काउंट होता है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jan 2019,10:12 PM IST