मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EVM पर बोले अखिलेश यादव, जापान जैसा देश क्यों नहीं करता इस्तेमाल?

EVM पर बोले अखिलेश यादव, जापान जैसा देश क्यों नहीं करता इस्तेमाल?

ईवीएम हैकिंग को लेकर हुए दावों पर कई नेताओं ने दिए रिएक्शन

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में ईवीएम को लेकर बहस तेज हो जाती है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले एक ईवीएम एक्सपर्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े दावे पेश कर दिए हैं.

लंदन में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए गए. इसके अलावा सीधे सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया गया कि उसने कई बार ईवीएम टेंपरिंग की कोशिश की. इस पर अब चारों तरफ से रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं.

अखिलेश बोले, जापान क्यों नहीं करता EVM का इस्तेमाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम मुद्दे पर कहा कि 'अगर सब कुछ ठीक है तो जापान जैसे साइंस और टेक्नॉलजी में विकसित देश इस मशीन का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं. जरूरी है कि देश के लोकतंत्र पर जनता का भरोसा हो. अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर रही है.

दिल्ली पुलिस को सौंपी जांच

भारतीय चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम को लेकर किए गए दावों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है और सैयद शुजा के बयानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

लंदन जाने पर कपिल सिब्बल की सफाई

  • ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है
  • मैं नजी काम से लंदन गया था, प्रेस कॉन्फ्रेंस से बुलावा आया तो मैं चला गया
  • मुझे आशीष रे का ई-मेल आया था, जिसके बाद मैं वहां गया
  • ये मुद्दा किसी भी सियासी दल का नहीं है, ये साफ सुथरे चुनाव के बारे में है

ECIL ने नकारा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईवीएम बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने सैयद शुजा नाम के एक्सपर्ट के सभी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति हमारी टीम में शामिल नहीं था. शूजा ईवीएम डिजाइनिंग कंपनी का हिस्सा नहीं रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने दिया जवाब

बीजेपी ने ईवीएम पर लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस और पार्टी पर लगे आरोपों के तुरंत बाद इसका जवाब दिया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से इस मुद्दे पर कहा, ''अभी तक जितने चुनाव हुए हैं, वो सभी ईवीएम से हुए हैं. कांग्रेस भी कई बार ईवीएम से ही सत्ता में आई है.''

उन्होंने कहा कि चुनावी व्यवस्था को दुनिया में बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, भारत विरोधी ताकतों ने कांग्रेस की मानसिकता को हैक कर लिया है.

कांग्रेस ने बोला हमला

ईवीएम हैक के दावे पर कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का घेराव किया. कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा, हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत वीवीपैट का मिलान किया जाए. सिंधवी ने कहा कि हमने लंदन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखा, हम इसे न तो पूरी तरह से झूठ मान सकते हैं न पूरी तरह से इस पर भरोसा कर सकते हैं. लेकिन जो सवाल उठाए गए वो काफी गंभीर हैं.

चुनाव आयोग लेगा लीगल एक्शन

चुनाव आयोग ने लंदन में ईवीएम पर किए गए इन दावों को गलत बताया है. आयोग ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि ईवीएम की हैकिंग करने का लंदन में किसी एक्सपर्ट ने दावा किया है. चुनाव आयोग इस तरह की दुर्भावनापूर्ण हरकत का हिस्सा नहीं बनना चाहता. हम इस बात पर कायम हैं कि चुनाव आयोग की ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं.''

आयोग ने कहा, ''भारत में ईवीएम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन में बेहद कड़ी निगरानी और सुरक्षा में बनाई जाती हैं. 2010 में बनाई गई टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी की कड़ी निगरानी में सब कुछ होता है. लंदन में ईवीएम के साथ हैकिंग के दावे की पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद तय किया जाएगा कि इस मुद्दे पर क्या लीगल एक्शन लिया जाए.''

ममता बोलीं, लोकतंत्र होना चाहिए सुरक्षित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईवीएम मामले में अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारा महान लोकतंत्र सुरक्षित होना चाहिए. आपका हर वोट कीमती है. हाल ही में हुई रैली में सभी विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम मामले पर बातचीत की. हम सब एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमने तय किया है कि इस मामले को चुनाव आयोग में रखेंगे. हां हर वोट काउंट होता है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 Jan 2019,10:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT