advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) TMC में शामिल हो गए हैं. दो महीने पहले हुए केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के वक्त उन्हें पर्यावरण मंत्रालय में जूनियर मंत्री के रूप में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. उसके एक महीने बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.
सांसद बाबुल सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी पूर्ववर्ती राजनीतिक पार्टी के साथ अब कोई संबंध नहीं रखेंगे और सासंद पद से भी इस्तीफा दे देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सक्रिय राजनीति से उनका इस्तीफा उनके पूर्ण मोहभंग का परिणाम था और अब वह खुले दिमाग से अपने रास्ते में आने वाले अवसर को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी करारी हार और TMC की शानदार जीत के बाद TMC से जुड़ने वाले बाबुल सुप्रियो पांचवे बीजेपी नेता हैं. बाबुल सुप्रियो ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है .
पूर्व बीजेपी नेता, बाबुल सुप्रियो को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में पद छोड़ने के बाद खुले तौर पर निराश देखा गया था. गौरतलब है कि जुलाई महीने में नए नामों को शामिल करके के लिए कई बड़े मंत्रियों का पत्ता कटा था.
लेकिन बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर रक नया ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि वह "बेहद खुश" थे कि उन्होंने "भ्रष्टाचार के एक भी धब्बे के बिना" अपना कार्यकाल छोड़ा. एक दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे राजनीति में सिर्फ समाज सेवा के लिए आए थे. अब उन्होंने अपनी राह बदलने का फैसला लिया है.
TMC से जुड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि "जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा तो मैंने दिल से कहा था. हालांकि, मुझे लगा कि एक बहुत बड़ा अवसर मुझे (TMC में शामिल होने पर) सौंपा गया था. मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत और भावनात्मक था"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Sep 2021,02:52 PM IST