advertisement
नवंबर और दिसंबर महीने में हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. शुक्रवार शाम जारी हुए एग्जिट पोल बताते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बदल सकती है. यानी इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बहरहाल, एग्जिट पोल किस हद तक सटीक साबित होंगे या फिर पहले के कई मौकों की तरह फेल हो जाएंगे, ये 11 दिसंबर को मतगणना के दिन की साफ होगा.
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. पिछले 15 सालों से यहां बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी को इस बार एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है और अब एग्जिट पोल ने भी इस ओर इशारा कर दिया है.
1. रिपब्लिक टीवी - जन की बात
2. इंडिया टुडे - एक्सिस
3. टाइम्स नाउ - सीएनएक्स
4. ABP-CSDS
5. REPUBLIC - C VOTER
6. Today’s Chanakya
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं.
1. रिपब्लिक - सी वोटर
2. टाइम्स नाऊ - सीएनएक्स
3. एबीपी न्यूज - सीएसडीएस
4. इंडिया टुडे - एक्सिस
सभी एग्जिट पोल में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) और बीएसपी तीन से आठ सीटें जीत सकती हैं. इससे उन्हें त्रिशंकु विधानसभा बनने की स्थिति में ‘किंग मेकर' के तौर पर उभरने का मौका मिल सकता है.
ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. हालांकि एक सीट पर चुनाव स्थगित हो जाने के चलते 199 सीटों पर ही वोटिंग हुई है.
1. इंडिया टुडे - एक्सिस
2. Times Now - CNX
3. रिपब्लिक टीवी - जन की बात
4. ABP-CSDS
5. REPUBLIC-C VOTER
6. Today’s Chanakya
एग्जिट पोल से फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. लेकिन इससे जो संकेत मिल रहे हैं, उससे ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि 11 दिसंबर को काउंटिंग के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर जो नतीजे आएंगे, वो बीजेपी को टेंशन दे सकते हैं. जबकि कांग्रेस के लिए ये नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बूस्टर का काम कर सकते हैं.
लेकिन इन एग्जिट पोल में एक बात कॉमन है, वो ये कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में 8 से 9 फीसदी की गिरावट बता रहे हैं. एग्जिट पोल से नतीजों का सही अनुमान लगाने के लिए वोट शेयर को देखना चाहिए, क्योंकि सीटों का अनुमान घट-बढ़ सकता है.
एग्जिट पोल बता रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी की तरफ से 8 से 9 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस को ट्रांसफर हो रहा है.
इंडिया टुडे- एक्सिस
Today's Chanakya
एबीपी न्यूज - सीएसडीएस
एग्जिट पोल के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है, जबकि कांग्रेस के वोटों में भारी बढ़ोतरी होती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 7 फीसदी वोटों की बढ़ोतरी मिल सकती है, जबकि बीजेपी के वोटों में 5 फीसदी की गिरावट होती दिख रही है.
ABP-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कांग्रेस को 8.4 फीसदी वोटों की बढ़ोतरी मिल सकती है, जबकि बीजेपी के वोटों में 5.2 फीसदी की कमी होगी.
Today's Chanakya
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Dec 2018,10:56 PM IST