मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Poll:राजस्थान, MP कांग्रेस के हाथ, छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला

Exit Poll:राजस्थान, MP कांग्रेस के हाथ, छत्तीसगढ़ में कड़ा मुकाबला

राजस्थान और मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल का वोट शेयर क्या कहता है?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राजस्थान,CG में कांग्रेस को मौका, MP में कांटे की टक्कर
i
राजस्थान,CG में कांग्रेस को मौका, MP में कांटे की टक्कर
(फोटोः The Quint)

advertisement

Exit Polls बताते हैंः

  • हिंदी पट्टी राज्य यानी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के लिए टेंशन
  • बीजेपी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ प्लान को बड़ा झटका
  • फीका पड़ रहा है मोदी-शाह की जोड़ी का जादू
  • 2019 लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है
  • एंटी बीजेपी दलों के लिए राहत की खबर

नवंबर और दिसंबर महीने में हुए 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों ने सियासी दलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. शुक्रवार शाम जारी हुए एग्जिट पोल बताते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बदल सकती है. यानी इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बहरहाल, एग्जिट पोल किस हद तक सटीक साबित होंगे या फिर पहले के कई मौकों की तरह फेल हो जाएंगे, ये 11 दिसंबर को मतगणना के दिन की साफ होगा.

Exit Polls | मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. पिछले 15 सालों से यहां बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी को इस बार एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है और अब एग्जिट पोल ने भी इस ओर इशारा कर दिया है.

1. रिपब्लिक टीवी - जन की बात

  • बीजेपी को 108 - 128 सीटें
  • कांग्रेस को 95 - 115 सीटें

2. इंडिया टुडे - एक्सिस

  • बीजेपी को 102 - 120 सीटें
  • कांग्रेस को 104 - 122 सीटें

3. टाइम्स नाउ - सीएनएक्स

  • बीजेपी को 126 सीटें
  • कांग्रेस को 89 सीटें
Times Now - CNX एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत हासिल होने का अनुमान लगाया है.

4. ABP-CSDS

  • बीजेपी (+) को 94 सीटें
  • कांग्रेस (+) को 126 सीटें
  • अन्य को 10 सीटें
ABP न्यूज - CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 126 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर सकती है.

5. REPUBLIC - C VOTER

  • बीजेपी (+) को 106 सीटें
  • कांग्रेस (+) को 110-126 सीटें
  • अन्य को 6-12 सीटें

6. Today’s Chanakya

  • कांग्रेस को 125 ± 12 सीटें
  • बीजेपी को 103 ± 12 सीट
  • अन्य को 2 ± 5 सीट

Exit Polls | छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं.

1. रिपब्लिक - सी वोटर

  • बीजेपी को 35 - 43 सीटें
  • कांग्रेस को 40- 50 सीटें

2. टाइम्स नाऊ - सीएनएक्स

  • बीजेपी को 46 सीटें
  • कांग्रेस को 35 सीटें

3. एबीपी न्यूज - सीएसडीएस

  • बीजेपी को 52 सीटें
  • कांग्रेस को 35 सीटें

4. इंडिया टुडे - एक्सिस

  • कांग्रेस को 55 - 65 सीटें
  • बीजेपी को 21 - 31 सीटें
इंडिया टुडे - एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 55 - 65 सीटों पर जीत हासिल कर मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासन पर विराम लगा सकती है.

सभी एग्जिट पोल में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) और बीएसपी तीन से आठ सीटें जीत सकती हैं. इससे उन्हें त्रिशंकु विधानसभा बनने की स्थिति में ‘किंग मेकर' के तौर पर उभरने का मौका मिल सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Exit Polls | राजस्थान में बदलेगी सरकार, कांग्रेस को बहुमत के आसार

ज्यादातर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में लौट सकती है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. हालांकि एक सीट पर चुनाव स्थगित हो जाने के चलते 199 सीटों पर ही वोटिंग हुई है.

1. इंडिया टुडे - एक्सिस

  • कांग्रेस को 119 - 141 सीटें
  • बीजेपी को 55 - 72 सीटें

2. Times Now - CNX

  • कांग्रेस को 105 सीटें
  • बीजेपी को 85 सीटें

3. रिपब्लिक टीवी - जन की बात

  • कांग्रेस को 81-101 सीटें
  • बीजेपी को 83-103 सीटें

4. ABP-CSDS

  • बीजेपी(+) को 83 सीटें
  • कांग्रेस (+) को 101 सीटें
  • अन्य - 15

5. REPUBLIC-C VOTER

  • बीजेपी (+) को 52-68 सीटें
  • कांग्रेस (+) को 129-145 सीटें
  • अन्य को 5-11 सीटें

6. Today’s Chanakya

  • कांग्रेस को 123 ± 12 सीटें
  • बीजेपी को 68 ± 12 सीटें
  • अन्य को 8 ± 5 सीटें

राजस्थान और मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल का वोट शेयर क्या कहता है?

एग्जिट पोल से फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. लेकिन इससे जो संकेत मिल रहे हैं, उससे ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि 11 दिसंबर को काउंटिंग के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर जो नतीजे आएंगे, वो बीजेपी को टेंशन दे सकते हैं. जबकि कांग्रेस के लिए ये नतीजे 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बूस्टर का काम कर सकते हैं.

एग्जिट पोल्स में विश्वसनीय मानी जाने वाली दो एजेंसियां बता रही हैं कि राजस्थान में कांग्रेस आराम से जीत रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को मजबूत स्थिति में बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश में कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे बता रहे हैं, जबकि कुछ उसे पीछे बता रहे हैं.

लेकिन इन एग्जिट पोल में एक बात कॉमन है, वो ये कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में 8 से 9 फीसदी की गिरावट बता रहे हैं. एग्जिट पोल से नतीजों का सही अनुमान लगाने के लिए वोट शेयर को देखना चाहिए, क्योंकि सीटों का अनुमान घट-बढ़ सकता है.

एग्जिट पोल बता रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी की तरफ से 8 से 9 फीसदी वोट शेयर कांग्रेस को ट्रांसफर हो रहा है.

इंडिया टुडे- एक्सिस

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 41 फीसदी
  • बीजेपी को 40 फीसदी वोट

Today's Chanakya

  • कांग्रेस को 45 फीसदी वोट शेयर
  • बीजेपी 41 फीसदी वोट शेयर

एबीपी न्यूज - सीएसडीएस

  • कांग्रेस को 43 फीसदी वोट
  • बीजेपी को 40 फीसदी वोट

एग्जिट पोल के मुताबिक, वोट शेयर के मामले में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है, जबकि कांग्रेस के वोटों में भारी बढ़ोतरी होती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 7 फीसदी वोटों की बढ़ोतरी मिल सकती है, जबकि बीजेपी के वोटों में 5 फीसदी की गिरावट होती दिख रही है.

राजस्थान में वोट शेयर की स्थिति?

ABP-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कांग्रेस को 8.4 फीसदी वोटों की बढ़ोतरी मिल सकती है, जबकि बीजेपी के वोटों में 5.2 फीसदी की कमी होगी.

  • कांग्रेस को 41.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है
  • बीजेपी को 40 फीसद वोट मिल सकते हैं

Today's Chanakya

  • कांग्रेस को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं
  • बीजेपी को 37 फीसदी वोट मिल सकते

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Dec 2018,10:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT