मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल विभाजित,तमिलनाडु में तख्तापलट- 5 प्रदेशों के Exit Poll नतीजे

बंगाल विभाजित,तमिलनाडु में तख्तापलट- 5 प्रदेशों के Exit Poll नतीजे

4 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश के सभी एग्जिट पोल एक साथ जानिए...

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
Poll Exit Polls :
i
Poll Exit Polls :
null

advertisement

वोटिंग खत्म, नतीजों से पहले एग्जिट पोल का खेल शुरू. कोरोना के त्रासदी के बीच हो रहे इन चुनावों के जो एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. उनमें पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल्स बंटे हुए दिखते हैं. कुछ में बीजेपी तो कुछ में टीएमसी की जीत का अनुमान है.

वहीं तमिलनाडु में सभी प्रमुख एग्जिट पोल कांग्रेस-डीएमके की सरकार बनते दिखा रहे हैं. AIADMKऔर बीजेपी गठबंधन को यहां झटका लगता दिख सकता है. असम में सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठंबधन को बढ़त का अनुमान जताया गया है. लेकिन UPA कड़ी टक्कर दे रही है. एक सर्वे में तो उसे 6 फीसदी ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं. केरल में सत्ताधारी गठबंधन एलडीएफ की ही बढ़त का अनुमान सारे प्रमुख एग्जिट पोल दिखा रहे हैं. पुडुचेरी में सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी गठबंधन की जीत का अनुमान है.

  • बंगाल में मोदी-दीदी में कड़ी टक्कर
  • तमिलनाडु में DMK गठबंधन की जीत का अनुमान
  • पुडुचेरी में NDA की आ सकती है सत्ता
  • असम में फिर BJP की वापसी
  • केरल में पिनराई विजयन दोबारा

अब इन पांच राज्यों के बड़े एग्जिट पोल्स के आंकड़े देख लेते हैं.

पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर

सी वोटर के एग्जिट पोल में बताया गया है कि टीएमसी को अबकी बार 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 39.2 वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का वोट शेयर गिरकर 15.4 पर सिमटता हुआ दिख रहा है. वहीं अन्य को 3.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

चाणक्य के सर्वे में टीएमसी को बीजेपी से काफी ज्यादा बढ़त दिखाई गई हैं. टीएमसी को 180 के आसपास सीट मिलते दिखाई गईं हैं, वहीं बीजेपी को 108 के आसपास सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी का वोट शेयर टीएमसी से ज्यादा बताया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 42.75 फीसदी वोट शेयर मिलने जा रहा है. वहीं सत्ताधारी टीएमसी का वोट शेयर 40.07 फीसदी बताया गया है. सर्वे के मुताबिक लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का वोट शेयर 14.42% और अन्य को 2.76 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 134 से 160 सीट मिलती दिख रही है. वहीं टीएमसी को 130 से 156 सीटों का अनुमान जताया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तमिलनाडु में तख्तापलट

तमिलनाडु में ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में DMK+ यानी UPA को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ (NDA) को महज 58-68 सीटें मिल सकती हैं. बात वोट शेयर की करें तो UPA को 46.7 फीसदी और NDA को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बता दें कि तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए कुल 234 सीटों में से कम से कम 118 सीटों की जरूरत होगी.

Republic-CNX एग्जिट पोल का अनुमान है कि DMK+ को 160-170 सीटें, जबकि AIADMK+ को 58-68 सीटें मिल सकती हैं.

माना जा रहा है कि तमिलनाडु में इस बार AIADMK के खिलाफ जो पहलू रहे हैं, उनमें सत्ता विरोधी रुझान, BJP के साथ गठबंधन करके तमिल पहचान से समझौता करने के आरोप, जयललिता के निधन के बाद पहले की तरह पार्टी में अनुशासन और एकजुटता की कमी जैसे पहलू शामिल हैं. दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि द्रविड़ पहचान की रक्षा पर ज्यादा जोर, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच मजबूत आधार, CAA पर AIADMK का ‘यूटर्न’ जैसे पहलुओं ने DMK को फायदा पहुंचाया है.

केरल में भी कांग्रेस नहीं

केरल विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में लेफ्ट सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस गठबंधन की सीटों में इजाफा देखने को मिला है.

असम-प्याली छूट ही गई थी

असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स में वैसे तो फिर से NDA की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, UPA कड़ी टक्कर में है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए के खाते में 58-71 सीटें, जबकि यूपीए के खाते में 53-66 सीटें जा सकती हैं. 126 सदस्यीय असम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 64 का है.

पुडुचेरी-बीजेपी के लिए उम्मीद की किरण

पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के हर एग्जिट पोल में कांग्रेस सत्ता गंवाती हुई दिख रही है. वहीं बीजेपी गठबंधन पुडुचेरी में सरकार बनाने जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Apr 2021,10:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT