मेंबर्स के लिए
lock close icon

मोदी सरकार को नेम प्लेट की चिंता, ढहती इमारत की नहीं

एक मामूली सी बात से केंद्र की मोदी सरकार को दिक्कत है कि उसकी आलोचना क्यों होती है?- अविनाश दास का नजरिया

अविनाश दास
नजरिया
Updated:
i
null
null

advertisement

एक मामूली सी बात से केंद्र की मोदी सरकार को दिक्कत है कि उसकी आलोचना क्यों होती है? दुनिया में आजतक ऐसी कोई भी सरकार नहीं हुई, जिसकी आलोचना नहीं हुई हो. मोदी कहने को तो रैलियों में कहते रहे हैं कि आलोचक जितने मुखर होंगे, उनकी चमक उतनी बढ़ेगी. उनकी ताकत उतनी बढ़ेगी. लेकिन सच ये है कि आलोचना उन्हें भयभीत करती है. इसलिए अपने तमाम आलोचकों को विपक्षी स्वर मान लिया है. इसलिए जिन मोर्चों पर वह नाकाम हो रहे हैं, उनकी आलोचना में उन्हें साजिश नजर आने लगी है.

ये सारी बातें नयी नहीं है. लेकिन मैं इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि पिछले दिनों मेरे साथ जिन 52 लोगों के ट्वीट्स सरकार ने ट्विटर से शिकायत करके हटवाए, उनमें कोविड प्रबंधन से जुड़ी अराजकताओं के बारे में तीखी टिप्पणियां थीं, वीडियो थे. हटाये गये ट्वीट्स में उन नारों पर हमले किए गए थे, जो मोदी के तथाकथित सुशासन का प्रचार करते थे. जब इमारत ढहने लगती है, तो नेम प्लेट भी गिरता है. लेकिन मोदी सरकार को नेम प्लेट की चिंता ज्यादा है, इमारत की नहीं.

‘आलोचना में आने से बचने की कोशिश के तहत सेंसर का सहारा लिया गया’

बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियों के समानांतर जब कोविड मरीजो की संख्या बेतहाशा बढ़ने लगी और आलोचनाओं की आंधी सी आ गई, तो मोदी ने देखा कि ज्यादातर राज्य इन स्थितियों से निपटने में नाकाम हो रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य नीति की जिम्मेदारी बनती है, लेकिन एक नया नैरेटिव गढ़ा गया ताकि केंद्र सरकार पर सीधी जिम्मेदारी न आए. टीवी चैनलों पर सिस्टम को दोष दिया जाने लगा. यानी आलोचना का रुख मोड़ने की कोशिश की गई. यानी जब आलोचना अनिवार्य हो, तो उसके केंद्र में आने से बचने की कोशिश के तहत सेंसर का सहारा लिया गया. पॉपुलर ट्वीट डिलीट करवाने से लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की सक्षम आवाजों की रीच कम करने तक.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक कथन इन दिनों हवा में काफी तैर रहा है कि “कुशल और निरंतर प्रचार के जरिये नरक भी स्वर्ग की तरह दिखाया जा सकता है.” यही वजह है कि जब चारों तरफ ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मची हो, ‘मन की बात’ में नरेंद्र मोदी कहते हैं - ''सकारात्मक रहा जाए. विषम परिस्थितियों में नकारात्मकता समाज के लिए सेहतमंद चीज नहीं है.'' ऐसी बातें कोई साधु कहे, तो ठीक है, लेकिन प्रधानमंत्री को तो आरोपों के तीर झेलने ही होंगे, क्योंकि वही हैं जो अपनी तत्परता से माहौल को सामान्य कर सकते हैं. लेकिन अफसोस कि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.

‘अदूरदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण’

अदूरदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण ऑक्सीजन प्लांट्स के मामले में बरती गयी भारी लापरवाही है. पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी एक स्वायत्त संस्था केंद्रीय चिकित्सा सेवा समाज ने ऑक्सीजन प्लांट्स के लिए ऑनलाइन टेंडर मंगाने की सूचना जारी की. इस सूचना में देश के 150 जिला अस्पतालों में खास तकनीक के प्लांट्स लगाने की बात थी, जो सामान्य हवा से ऑक्सीजन को इकट्ठा कर पाइप के जरिये रोगी के बिस्तर तक पहुंचाया जाता. यह संख्या बाद में 162 कर दी गयी, लेकिन पिछले हफ्ते ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके यह बताया कि इनमें केवल 33 प्लांट्स ही स्थापित हो सके हैं.

आज जब बेशुमार कोविड मरीजों की एक-एक सांस भारी पड़ रही है, लोग किसकी आलोचना करें? राज्य सरकारों की? जबकि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने माना है कि राज्यों को ऑक्सीजन आवंटित करने की जिम्मेदारी केंद्र की है! अच्छी बात ये है कि जब सरकारें नाकाम हो रही हैं, लोग एक दूसरे के काम आ रहे हैं.

एक खबर कहीं पढ़ रहा था कि ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने वाले मजदूरों ने टार्गेट पूरा होने तक लंच करने की भी फुरसत खुद को नहीं दी. फेसबुक-ट्विटर पर मरीजों के लिए मदद की अपील की जा रही है. निजी रसूखों से ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल में बेड और रेमडेसिविर दवा का इंतजाम लोग एक-दूसरे के लिए कर रहे हैं. सरकार की आलोचना के साथ ही समाज अपनी जिम्मेदारी नहीं भूल रहा है, यह अच्छी बात है. वरना तो पिछले सालों में सरकार ने लोगों के बीच जाति और धर्म के आधार पर दूरी बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

‘इन उदाहरणों से सीखिए मोदी’

अंत में केरल की बात करना चाहता हूं, जिससे मोदी सरकार को सीखना चाहिए था. दिल्ली, एमपी, यूपी और बिहार जैसे दूसरे राज्यों को भी. केरल में ऑक्सीजन जरूरत से अधिक मात्रा में मौजूद है और वहां से तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा में इसकी आपूर्ति की जा रही है. पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ओर्गेनाइजेशन (पेसो) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में रोजाना 199 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, जबकि कुल क्षमता 204 मीट्रिक टन उत्पादन की है.

केरल में कोरोना संक्रमितों के लिए 35 और अन्य रोगियों के लिए 45 मीट्रिक टन के आसपास ऑक्सीजन की जरूरत है. हालांकि आगे इसकी मांग बढ़ेगी, लेकिन केरल ने भविष्य का खतरा भांप कर पिछले साल ही इंटेंसिव केयर यूनिट बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी थी. वेंटिलेटर्स की संख्या भी दोगुनी कर दी गयी थी. संक्रमितों की बड़ी तादाद के बाद भी उपलब्ध 9735 इंटेंसिव केयर यूनिट बिस्तरों में से केवल 999 पर ही मरीज हैं. इसी प्रकार, 3776 वेंटिलेटरों में से केवल 277 का ही इस्तेमाल हो रहा है. यही वह दूरदर्शिता थी, जिसके चलते राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है.

सकारात्मकता ये है कि मोदी सरकार इन उदाहरणों से सीखे और संभले, वरना आलोचना उनकी नियति है. वह भी अपनी नियति जानते हैं, लेकिन उन्हें अनुपम खेर जैसे भक्तों का अंत तक भरोसा रहेगा, जो भीषण आपदा से जुड़ी सरकारी अराजकता के बाद भी डंके की चोट पर यह कहते हैं कि आएगा तो मोदी ही.

(पेशे से पत्रकार रहे अविनाश दास ने "अनारकली ऑफ आरा" के साथ अपनी दूसरी पारी फिल्म निर्देशक के रूप में शुरू की है.इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Apr 2021,04:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT