मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exit Poll: राजस्थान में बदल रही है सरकार,कांग्रेस को बहुमत के आसार

Exit Poll: राजस्थान में बदल रही है सरकार,कांग्रेस को बहुमत के आसार

राजस्थान में पिछले 25 सालों से यही ट्रेंड रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
राजस्थान का Exit Poll
i
राजस्थान का Exit Poll
(फोटोः The Quint)

advertisement

  • इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll के मुताबिक- कांग्रेस को119-141 और बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं
  • TIMES NOW-CNX Exit polls | राजस्थान में BJP को 85 और कांग्रेस (+) को 105 सीटें मिल सकती हैं
  • ABP-CSDS के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 83, कांग्रेस (+) को - 101 और अन्य को 15 सीटें मिल सकती हैं
  • News X Neta के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 80, कांग्रेस (+) को 112 और अन्य को 9 सीटें मिल सकती हैं
  • REPUBLIC-C VOTER के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी (+) को 52-68, कांग्रेस (+) को 129-145 और अन्य को 5-11 सीटें मिल सकती हैं

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजे तो 11 दिसंबर को आएंगे. लेकिन चुनावों हार-जीत का अनुमान लगाने के लिए एग्जिट पोल्स आ चुके हैं. पांच अलग-अलग सर्वे बताते हैं कि राजस्थान में सरकार बदल रही है. सर्वे की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार हैं.

एग्जिट पोल्स ही काफी हद तक ये साफ कर देते हैं कि किस राज्य में चुनाव नतीजे किस दल के पक्ष में आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों को लेकर क्या कहते हैं Exit Polls

Times Now-CNX

  • बीजेपी (+) - 85
  • कांग्रेस (+) - 105
  • अन्य - 7

India Today-Axis

  • बीजेपी (+) - 55-72
  • कांग्रेस (+) - 119-141
  • अन्य - 4-13

ABP-CSDS

  • बीजेपी (+) - 83
  • कांग्रेस (+) - 101
  • अन्य - 15

Republic - Jan Ki Baat

  • बीजेपी (+) - 83-103
  • कांग्रेस (+) - 81-101
  • अन्य - 15

News X Neta

  • बीजेपी (+) - 80
  • कांग्रेस (+) - 112
  • अन्य - 9

REPUBLIC-CVOTER

  • बीजेपी (+) - 52-68
  • कांग्रेस (+) - 129-145
  • अन्य - 5-11

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | राजस्थान में किस पार्टी को कितने वोट

  • कांग्रेसः 42 फीसदी वोट
  • बीजेपीः 37 फीसदी वोट
  • अन्यः 21 फीसदी वोट

TIMES NOW-CNX Exit polls | राजस्थान में BJP को 85 और कांग्रेस (+) को 105

टाइम्स नाउ और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस (+) को 105, बीएसपी-जेसीसीजे को 02 और अन्य को 07 सीटें मिल सकती हैं.

  • बीजेपीः 85
  • कांग्रेस (+): 105
  • बीएसपी- जेसीसीजेः 02
  • अन्यः 07
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का Exit Poll | राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीट

इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के Exit Poll की मानें तो राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

  • कांग्रेसः 119-141
  • बीजेपीः 55-72

क्या कहता है 25 सालों का ट्रेंड?

राजस्थान में पिछले 25 सालों से यही ट्रेंड रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है. किसी भी पार्टी को यहां दूसरा टर्म नहीं मिलता. अगर वसुंधरा दोबारा जीत हासिल करती हैं, तो ये ट्रेंड बदल सकता है, हालांकि ये काफी मुश्किल लग रहा है. अगर कांग्रेस को जीत मिलती है, तो 2019 के रण से पहले उसके लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण होगी.

OPINION POLL: राजस्थान में जा सकता है राजे का 'राज'

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है.

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, कांग्रेस 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 119 सीटें जीत सकती है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ सकता है. उनकी कुर्सी को बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की भी अपनी दिक्कतें हैं. पार्टी की ओर से किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और पार्टी में अंदरूनी कलह भी है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव: सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Dec 2018,03:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT