- राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म
- 199 विधानसभा सीटों से कुल 2,274 उम्मीदवार
- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग करवाने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर रहा
- कुल 4,74,37,761 मतदाताओं के पास अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर
- इनमें 2,47,22,365 पुरुष और 2,27,15,396 महिला मतदाता शामिल
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें है लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का 29 नवंबर को निधन हो गया था. इसलिए वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
NH 27 पर लावारिस मिली EVM
राजस्थान में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वोटिंग के बाद बारां में एक सीलबंद ईवीएम मशीन लावारिस पड़ी मिली है. फिलहाल मशीन को लोकस पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
राजस्थान में 73 फीसदी से ज्यादा मतदान
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में करीब 73.62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान का अंतिम आंकड़ा देर रात तक ही आ पाएगा क्योंकि डाक मतों और सेवा मतों को अभी इसमें जोड़ा जाना बाकी है. इसके साथ ही कुछ मतदान केंद्रों में मतदान देर शाम तक जारी था.