मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कृषि कानूनों की वापसी पर राहुल गांधी-अखिलेश ने किया 700 किसानों की मौत का जिक्र

कृषि कानूनों की वापसी पर राहुल गांधी-अखिलेश ने किया 700 किसानों की मौत का जिक्र

राहुल गांधी ने कहा कि, आने वाले चुनावों को देखते हुए भी कानूनों को वापस लेना पड़ा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी.</p></div>
i

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी.

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) को आखिरकार वापस ले लिया गया है. संसद के दोनों सत्रों से कृषि कानूनों की वापसी का बिल पारित किया गया. इस मौके पर सरकार को खूब किरकिरी भी झेलनी पड़ी, विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और सरकार को किसान विरोधी करार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीनों कानूनों को बिना चर्चा के ही वापस ले लिया गया.

प्रधानमंत्री ने स्वीकारी गलती, अब करें भरपाई- राहुल

इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी के उस संबोधन का जिक्र किया, जिसमें कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया गया था. राहुल गांधी ने कहा कि,

"आपने कहा प्रधानमंत्री ने माफी मांगी, इसका मतलब प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि उनकी गलती के कारण 700 लोग मारे गए, उनकी गलती से आंदोलन हुआ. अगर उन्होंने गलती मानी है तो नुकसान की भरपाई तो करनी पड़ेगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी बोले- MSP जैसी कई मांगे बाकी

राहुल ने कहा कि, हमने कहा था कि 3 काले क़ानूनों का वापस लेना पड़ेगा. हमें पता था कि 3-4 बड़े पूंजीपतियों की शक्ति हिन्दुस्तान के किसानों के सामने खड़ी नहीं हो सकती, और वही हुआ काले कानूनों को रद्द करना पड़ा. ये किसानों की सफलता है, देश की सफलता है. ये तीन कानून किसानों और मजदूरों पर आक्रमण था, लेकिन किसानों और मजदूरों की कठिनाइयां MSP, कर्ज माफी जैसी लंबी लिस्ट है. वो अभी भी उनकी मांगें हैं, हम उनका समर्थन करते हैं.

बिना चर्चा के वापसी बिल को पास कराए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि, जिस तरह से संसद में बिना किसी चर्चा के कानून रद्द किए गए, ये दिखाता है कि सरकार चर्चा से डरती है. सरकार जानती है कि उन्होंने गलत काम किया है. 700 किसानों की मृत्यु, कानूनों को लागू करने के पीछे किसकी शक्ति थी इस पर चर्चा होनी थी पर सरकार ने नहीं होने दी.

इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, तीनों कानूनों को सरकार ने इसलिए भी रद्द किया है, क्योंकि आगे चुनाव होने जा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया.

अखिलेश ने पूछा - 700 किसानों के परिवार की मदद कौन करेगा?

यूपी के पूर्व सीएम और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार को ये बताना चाहिए कि जिस समय किसानों ने ये आंदोलन छेड़ा था तब बीजेपी का क्या रुख था और आज जब बीजेपी ने कानून वापस ले लिया है तो ये किसानों के हक में कैसे हो गया? 700 किसानों की मौत हुई उनके परिवारों की मदद कौन करेगा? समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो 25 लाख रुपए से उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा. यूपी की जनता को योगी सरकार नहीं योग्य सरकार चाहिए. अगली बार जनता योग्य सरकार चुनेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Nov 2021,03:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT