मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: पूर्व मंत्री बुखारी ने लॉन्च की पार्टी- ‘अपनी पार्टी’

J&K: पूर्व मंत्री बुखारी ने लॉन्च की पार्टी- ‘अपनी पार्टी’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने नई पार्टी लॉन्च की है. ‘

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
J&K: पूर्व मंत्री बुखारी ने लॉन्च की पार्टी- ‘अपनी पार्टी’
i
J&K: पूर्व मंत्री बुखारी ने लॉन्च की पार्टी- ‘अपनी पार्टी’
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने नई पार्टी लॉन्च की है. 'अपनी पार्टी' की लॉन्चिंग पर बुखारी ने कहा कि ये अलग पार्टी होगी जो एक परिवार से नहीं चलेगी. ये पार्टी राज्य के लोगों के आत्मसम्मान और गरिमा की रक्षा, कश्मीरी पंडितों की गरिमापूर्ण वापसी ,युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करेगी.

ये एक अलग पार्टी होगी, पार्टी जो एक परिवार से नहीं चलेगी. एक पार्टी जहां पूरे प्रतिबंध होंगे, जो भी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा वो दो बार से अध्यक्ष नहीं बन सके.

आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली पार्टी लॉन्च

बुखारी कश्मीर में मुख्यधारा के पहले राजनेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आर्टिकल- 370 समाप्त होने पर कश्मीरी हर रोज शोक नहीं मना सकते. उन्होंने कहा था कि संभावित राजनीतिक लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करने का समय आ गया है. बुखारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जनवरी में जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियों को बहाल करने की मांग को लेकर उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के निवासियों के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने और डोमिसाइल अधिकारों की मांग की थी. पांच अगस्त को आर्टिकल- 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कोई पहली नई राजनीतिक पार्टी सामने आ रही है. इस नई पार्टी से कई बड़े चेहरे जुड़ रहे हैं, जिनमें पीडीपी के पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं.

नई पार्टी का शुभारंभ ऐसे समय में किया जा रहा है, जब पारंपरिक कश्मीर आधारित राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व यानी नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT