advertisement
झारखंड के लातेहार में नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई. शुक्रवार को लातेहार के ही चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिसवैन में सुरक्षाकर्मी जा रहे . इसी पीसीआर वैन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में एएसआई सकरा उरांव और तीन होमगार्ड के जवान मारे गए हैं. मारे गए जवानों की पहचान सिकंदर सिंह, यमुना राम और दिनेश कुमार के तौर पर की गई है. हमले के बाद नक्सलियों ने पीसीआर लूटी और सुरक्षाकर्मियों की एक रिवॉल्वर औऱ 3 राइफलें चुरा कर ले गए. हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है.
लातेहार हमले के बाद झारखंड के सीएम रघुवर दास ने हमले की कड़ी निंदा की है. रघुवर दास ने ट्वीट किया है.
सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया, ‘‘लातेहार में वीर जवानों पर किया गया हमला कायरता है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा झारखण्ड और देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’’
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर के पहले चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण में लातेहार, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा और चतरा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि ये सभी जिले नक्सल प्रभावित इलाकों में आते हैं.
चुनाव के मद्देनजर सरकार को पहले ही नक्सल प्रभावित इलाकों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया था.
(ये खबर अभी डेवलप हो रही है और जानकारी आते ही अपडेट की जाएगी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined