advertisement
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी और बीजेपी के कैंडिडेट गौतम गंभीर के बीच जंग तेज हो गई है. गुरुवार दोपहर आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे कि वो उनके खिलाफ अश्लील पर्चे बंटवा रहे हैं. गौतम गंभीर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वो आतिशी और AAP नेताओं के खिलाफ मानहानी का मुकदमा करेंगे.
गौतम गंभीर ने अपने खिलाफ आरोप लगने के बाद एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. गौतम गंभीर ने ये तक कह दिया है कि अगर उनपर लगेे आरोप सच साबित होते हैं तो वो अपनी उम्मीदवारी और राजनीति छोड़ देंगे.
गौतम ने केजरीवाल पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल, एक महिला की इज्जत को सिर्फ चुनाव जीतने के लिए सरेआम उछाल रहे हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं. मुख्यमंत्री जी आप घटिया हैं, जरूरत है कि झाड़ू से कोई आपका दिमाग साफ करे.
गौतम गंभीर ने AAP नेताओं के खिलाफ मानहानी का केस करने की बात कही है. गौतम ने कहा, ‘‘मैं जरूर उनपर मानहानी का केस करूंगा, आप ऐसे ही बिना सबूतों के किसी की छवि खराब नहीं कर सकते. मैंने अभी तक अपने चुनावी कैंपेन में किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा है.’’
पूर्व क्रिकेटर ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को चैलेंज भी किया है. गौतम ने कहा, ‘‘अगर AAP नेता मेरे खिलाफ सबूत लाते हैं तो मैं इसी वक्त इस्तीफा दे दूंगा और अगर 23 मई तक सबूत लाते हैं तो मैं उस दिन इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन अगर केजरीवाल सबूत नहीं लाते हैं तो क्या वो ये चुनौती स्वीकार करते हैं कि वो राजनीति छोड़ देंगे?’’
बता दें कि जब से गौतम गंभीर चुनावी मैदान में उतरे हैं, उनके और आतिशी के बीच तीखी जंग चल रही है. दो-दो वोटर आईकार्ड रखने का आरोप लगाते हुए आतिशी उनके खिलाफ कोर्ट भी गई हैं.
(इनपुट एएनआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 May 2019,07:41 PM IST