advertisement
2022 गोवा विधान सभा चुनाव (Goa Assembly Elections 2022) 14 फरवरी को आयोजित किया गया था, जिसमें 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना था. चुनाव के दौरान 79.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 301 उम्मीदवार मैदान में थे.
चुनाव में उल्लेखनीय उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री (सीएम) प्रमोद सावंत शामिल थे, जिन्होंने संकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. पणजी से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, मडगांव से नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत, सांताक्रूज से आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर और कांग्रेस नेता माइकल लोबो कलंगुट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने 2017 के चुनावों में 17 सीटें जीती थीं, लेकिन वह सरकार नहीं बना सकी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने 13 सीटें जीती थीं, उसने एक साथ गठबंधन किया.
अधिकांश एग्जिट पोल ने गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है, जिसमें कांग्रेस और भाजपा फोटो-फिनिश के लिए जा रहे हैं.
आपके निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति कैसी है, यह देखने के लिए नीचे दिए गए मानचित्र पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined