2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections Result Live) फरवरी को हुआ था, जिसमें 70 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 632 उम्मीदवार मैदान में थे.
चुनाव के दौरान कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (सीएम) पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे; कांग्रेस नेता हरीश रावत और प्रीतम सिंह क्रमशः लाल कुआं और चकराता से; गंगोत्री से आम आदमी पार्टी (आप) के कप्तान अजय कोठियाल और चौबट्टकल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सतपाल महाराज.
2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 11 सीटें जीती थीं.
राज्य के एग्जिट पोल के नतीजों ने सत्तारूढ़ बीजेपी के सीट शेयर में गिरावट का संकेत दिया, मुख्य चुनौती कांग्रेस के साथ कड़ी लड़ाई की भविष्यवाणी की.
आपके निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति कैसी है, यह देखने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)