advertisement
महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन इस बार मामला बीजेपी विधायक से जुड़ा है. जिसने एक महिला पर लगातार लात-घूंसे बरसाए और सरे बाजार उसकी जमकर पिटाई कर डाली. घटना गुजरात के अहमदाबाद की है, जहां सत्ता में काबिज बीजेपी के विधायक बलराम थवानी ने सारी हदें पार कर दीं. ये वीडियो पूरे गुजरात में वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद विधायक के लिए लोगों का गुस्सा भी खूब दिखा. हालांकि विधायक अब माफी मांगने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि वो महिला के घर जाकर माफी मांगेगा.
बीजेपी के इस विधायक ने महिला को बीच सड़क पर कई लोगों के सामने पीटा. जब विधायक और उसके साथी महिला पर लात-घूंसे बरसा रहे थे, तब कई लोग वहां खड़े तमाशा देख रहे थे. किसी ने भी आगे आकर महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. भीड़ में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नीतू तेजवानी नाम की पीड़ित महिला नरोडा की एनसीपी लीडर हैं. इस घटना के बारे में उन्होंने कहा:
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक सामने आए और उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वो महिला से भी माफी मांगने के लिए तैयार हैं. विधायक ने अपने बचाव में ये दावा भी कर दिया कि महिला ने उन पर पहले हमला किया, जिसके बाद खुद को बचाने के लिए उन्होंने महिला पर हाथ उठाया. हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक जमीन पर गिरी महिला को लात मार रहे हैं.
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और तुरंत विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है. मेवाणी ने लिखा, 'अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक गुजरात सरकार की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है. सीएम विजय रुपाणी की तरफ से भी घटना को लेकर रिएक्शन नहीं आया. हालांकि लोग विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद सरकार पर दबाव बनता दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jun 2019,09:59 AM IST