advertisement
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आजकल अपने वायरल वीडियो के कारण भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें ममता बनर्जी के काफिले के सामने कुछ लोग जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. बाद में ममता अपनी गाड़ी से उतरती हैं और लोगों को डांटने लगती हैं. ऐसा ही एक और वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है.
अब ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन किसी धार्मिक और सामाजिक नारे के राजनीतिक इस्तेमाल से दिक्कत है.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी धार्मिक नारे का सियासी इस्तेमाल कर रही है. नफरत फैला रही है जो सोची समझी साजिश है.
ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ बीजेपी समर्थक मीडिया वाले नफरत की विचारधारा को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए फर्जी वीडियो, फेक न्यूज, गलत जानकारी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Jun 2019,07:23 PM IST