मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat Chunav 2022: महंगाई और भ्रष्टाचार से गुजरात की जनता परेशान: राघव चड्ढा

Gujarat Chunav 2022: महंगाई और भ्रष्टाचार से गुजरात की जनता परेशान: राघव चड्ढा

Gujrat Election: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने किया गुजरात चुनाव के लिए प्रचार

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aam Aadmi Party गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा पिछले कई दिनों से गुजरात में रैलियां कर रहे हैं.</p></div>
i

Aam Aadmi Party गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा पिछले कई दिनों से गुजरात में रैलियां कर रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) गुजरात चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. AAP गुजरात की जनता की पहली पसंद बनने का दावा कर रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक हर कोई गुजरात (Gujrat) में परिवर्तन लाने की बात कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पिछले कई दिनों से गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांकरेज और पाटण में आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लिया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

दिल्ली मॉडल को गुजरात में उतारने का प्लान

मंगलवार को राघव चड्ढा ने बनासकांठा के कांकरेज और पाटण में जनसभाओं में हिस्सा लिया. इसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए. वहीं AAP का कहना है कि लोगों के इस समर्थन से यही लगता है कि गुजरात में परिवर्तन आने वाला है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश सह प्रभारी राघव चड्ढा ने जनसभाओं में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि

"आज गुजरात एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आकर खड़ा है. आज गुजरात के लोगों के पास पहली बार एक ऐसा मौका आया है, जब उनको बीजेपी कांग्रेस से छुटकारा मिल सकता है और एक ईमानदार पढ़ी-लिखी और काम करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बना सकते हैं."

राघव ने कहा-''दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस पार्टी (Congress) की सरकार थी. लेकिन दिल्ली के लोगों ने एक बार मन बना लिया और 15 साल से शासन कर रही मजबूत कांग्रेस पार्टी को दिल्ली से उखाड़ फेंका. और दिल्ली की जनता ने आजाद भारत की सबसे बड़े बहुमत की आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई.''

पंजाब का नाम लेते हुए राघव ने कहा कि पंजाब में भी 50 साल से दो पार्टियों का ही शासन था, कांग्रेस और अकाली दल. पंजाब के लोगों ने भी इन दोनों पार्टियों को जड़ों से उखाड़ फेंका और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी के वादे-दावे

राघव ने तंज करते हुए कहा कि 35 सालों से कांग्रेस पार्टी ने सरकार चलाई. वहीं बीजेपी (Bharatiya Janata Party) 27 सालों तक सरकार में रही. गुजरात में आम लोगों को और किसानों को इन सरकारों ने कुछ नहीं दिया. राघव ने जनता से अपील करते कहा कि "मेरी एक गुजारिश है कि गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 साल के लिए एक मौका दे कर देखे."

राघव चड्ढा ने सभा में इन समस्याओं को सामने रखा-

  • अभी गुजरात के किसानों को पानी की गंभीर समस्या है.

  • आज यहां के किसानों पर बहुत ही ज्यादा कर्जा है.

  • किसान अपने घर का पेट भी नहीं पाल सकते.

गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के वादे

  • गुजरात के किसानों खेती के लिए बिजली और पानी देंगे.

  • किसानों को MSP की कीमत पर फसल बेचने का मौका मिलेगा.

  • गुजरात के हर परिवार को हर महीने 300 युनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

  • गुजरात के हर बच्चे को मुफ्त में विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी.

  • गुजरात के सभी लोगों को मुफ्त में श्रेष्ठ इलाज मुहैया कराया जाएगा.

  • दवा-ऑपरेशन चाहे हजार रुपए का हो या लाखों का हो, सारा खर्चा सरकार उठाएगी.

  • गुजरात की हर महिला को हर महीने ₹1000 की सम्मान राशि दी जाएगी.

  • गुजरात के लोगों को महंगाई से छुटकारा मिलेगा.

राघव चड्ढा ने गुजरात के ध्रंगध्रा विधानसभा में किया रोडशो

(फोटो: क्विंट हिंदी)

8 तारीख को हम सिर्फ किसी पार्टी की तकदीर नहीं बनाएंगे बल्कि आपके बच्चों का और आपके परिवार का भविष्य बनाएंगे.
राघव चड्ढा, गुजरात प्रदेश सह प्रभारी

राघव चड्ढा ने इन मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

राघव ने गुजरात की जनता को फैसला करने के लिए कहा कि उनको भ्रष्ट और महंगाई वाली सरकार चाहिए या फिर हर महीने ₹30000 का फायदा कराने वाले केजरीवाल सरकार चाहिए.

राघव चड्ढा का बीजेपी का निशाना

  • 2014 में पेट्रोल ₹60 लीटर था, अब ₹100 लीटर हो गया है.

  • 2014 में डीजल की कीमत ₹50 लीटर थी और अभी ₹90 है.

  • 2014 में एलपीजी सिलेंडर ₹500 में मिलता था, अब ये ₹1060 पर आ गया है.

  • देसी घी का एक पैकेट 350 से मिलता था और अभी वो ₹650 में मिल रहा है.

  • 2014 में दूध ₹36 लीटर था और आज दूध ₹60 लीटर के पार है.

  • 2014 में प्राइवेट डॉक्टर ₹300 लिया करता था, आज ₹800 ले रहा है.

  • 2014 में सिंग तेल का एक डिब्बा ₹1000 में मिलता था अभी ₹2800 पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT