advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए इस चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. 40 सीटों पर जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि 31 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही है.
मगर सवाल उठता है कि सरकार में किंगमेकर बनेगा कौन? फिलहाल जो स्थिति है उसके हिसाब से इस सवाल का जवाब इन 3 समीकरणों से मिलता दिखता है:
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 7 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में अगर बीजेपी (40) के साथ कम से कम 6 निर्दलीय आ जाते हैं तो उसके पास सरकार बनाने के लिए 46 का जरूरी आंकड़ा हो जाएगा.
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने हरियाणा की 10 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में जेजेपी (10) और बीजेपी (40) के साथ आने से कुल आंकड़ा 50 का हो जाएगा. यह संख्या सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या से 4 ज्यादा है.
अगर कांग्रेस (31) के साथ जेजेपी (10) और कम से कम 5 निर्दलीय आ जाते हैं तो उसके पास भी सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा हो जाएगा.
ऊपर दिए गए तीनों समीकरणों में कहीं भी एक-दो सीट का हेरफेर हुआ तो इन दोनों पार्टियों की भी सरकार बनाने में अहम भूमिका हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Oct 2019,05:06 PM IST