advertisement
क्या लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी का 'राजनीतिक आजादी' देने का 'वॉशिंग मशीन' मंत्र हरियाणा में भी काम करेगा?
राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि हां, क्योंकि इसके महत्वपूर्ण गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के पिता को शिक्षकों के मामले में भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और जालसाजी के लिए 10 साल की सजा पूरी करने से पहले रिहा कर दिया गया था. चुनाव के बाद के "पवित्र गठबंधन" को अक्सर विरोधियों द्वारा दो कारणों से अवसरवादियों का गठबंधन करार दिया जाता है.
पहला, सत्ता में बने रहने के लिए और दूसरा, जेजेपी के लिए दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को बार-बार फरलो पर जेल से बाहर रखने का अवसर.
अक्टूबर 2019 में जब दुष्यंत, जिनकी पार्टी ने बीजेपी विरोधी एजेंडे पर 10 सीटें जीतीं, ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बातचीत के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन किया, अपने बेटे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पिता को कुछ ही घंटों में दिल्ली की तिहाड़ जेल से दो सप्ताह की छुट्टी मिल गई.
27 अक्टूबर, 2019 को तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद अजय चौटाला ने टिप्पणी की थी कि...
13 जनवरी, 2013 को दिल्ली की एक अदालत ने 1999-2000 में हरियाणा में 3,206 बुनियादी शिक्षकों की अवैध भर्ती के लिए दोषी ठहराए गए 55 लोगों में से एक वरिष्ठ चौटाला मुख्यमंत्री थे.
जेजेपी के संस्थापक और प्रमुख अजय चौटाला पिछले साल 7 फरवरी को अपनी सजा पूरी करने के बाद जेल से रिहा हुए थे.
जब उन्हें 2019 में एक विशेष मामले के रूप में छुट्टी दी गई थी, तो बीजेपी के आलोचकों ने यह कहकर इस पर सवाल उठाया था कि पिछले छह वर्षों में स्वयंभू संत आसाराम बापू को कोई पैरोल नहीं दी गई थी, यहां तक कि जब उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार थीं और तब भी जब उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी.
2019 में यह तीसरी बार था, जब उन्होंने छुट्टी मांगी थी. उन्हें जून में ही सिरसा में एक परीक्षा में शामिल होने के लिए रिहा कर दिया गया था.
इससे पहले, उन्हें अप्रैल में 21 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था और संसदीय चुनावों में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था. उस वक्त जेजेपी का हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन था.
बाद में उन्हें अप्रैल 2020 में कोविड-19 के कारण आपातकालीन पैरोल पर रिहा कर दिया गया और फरवरी 2021 में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें मई 2021 में फिर से रिहा कर दिया गया जब जेल के अंदर दूसरी बार कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से फैल गए.
फरवरी 2022 में अजय चौटाला ने तिहाड़ जेल में रिपोर्ट की और जुर्माना राशि जमा करने के बाद उन्हें सजा पूरी करने के लिए औपचारिक रूप से रिहा कर दिया गया. अपने 10 साल के कारावास के दौरान, उन्हें कुल दो साल, सात महीने और 24 दिन की छूट मिली.
एक साल पहले, अजय चौटाला के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को जेल की सजा पूरी करने के बाद रिहा किया गया था.
अक्टूबर 2019 में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अजय चौटाला की तिहाड़ जेल से रिहाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, "भ्रष्टाचार के आरोप धोने की मशीन चालू है."
जब दिल्ली में आप सरकार से सवाल किया गया, तो उसने स्पष्ट किया था कि इस फैसले में दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और तिहाड़ जेल में दोषियों के लिए छुट्टी का फैसला जेल के महानिदेशक ने लिया था.
AAP सरकार ने कहा था
सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास राजस्व, उत्पाद शुल्क और उद्योग सहित प्रमुख विभाग हैं. उन्होंने अपने दादा की पार्टी इनेलो की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ा और 2014 में 26 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के सांसद बने.
2019 में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने टिप्पणी की, “हमारे यहां कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल के अंदर हों. यहां हम ही हैं जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं.”
(ये आर्टिकल IANS से लिया गया है. क्विंट हिंदी किसी भी तरह से इस आर्टिकल की जिम्मेदारी नहीं लेता है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined